Home ऑटो TVS Jupiter 125 Hybrid: साल के आखिर तक आ सकता है स्कूटर...

TVS Jupiter 125 Hybrid: साल के आखिर तक आ सकता है स्कूटर का नया किंग, धमाल मचाएंगे ये हाईटेक स्पेसिफिकेशन्स; जानें लीक्स

TVS Jupiter 125 Hybrid: टीवीएस जुपिटर 125 हाइब्रिड धाकड़ डिजाइन और कई सारे एडवांस फीचर्स के साथ जल्द ही धूम मचा सकता है। इसमें शानदार माइलेज देखने को मिल सकती है।

TVS Jupiter 125 Hybrid
TVS Jupiter 125 Hybrid की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

TVS Jupiter 125 Hybrid: ज्यादा माइलेज आज भी दो पहिया वाहनों में सबसे अधिक मांग वाला फीचर बना हुआ है। जी हां, ऐसे में कई कंपनियां अपने टू व्हीलर्स को हाइब्रिड अवतार में लाने की तैयारी कर रही हैं। इस सूची में टीवीएस मोटर्स का लोकप्रिय स्कूटर जुपिटर 125 भी शामिल है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि साल के आखिर तक टीवीएस जुपिटर 125 हाइब्रिड स्कूटर जोरदार तरीके के साथ दस्तक दे सकता है।

कब तक लॉन्च होगा TVS Jupiter 125 Hybrid? क्या रहेगी कीमत

लेटेस्ट लीक्स के मुताबिक, टीवीएस जुपिटर 125 हाइब्रिड स्कूटर को दिसंबर 2025 तक इंडियन मार्केट में उतारने की योजना है। वहीं, इसका संभावित एक्सशोरूम दाम 80000 रुपये के करीब रह सकता है। हालांकि, यह जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है।

परफॉर्मेंस के मामले में बन सकता है नया बादशाह

अगर आप रोजाना के लिए किसी स्कूटर को लेने की सोच रहे हैं, तो आगामी टीवीएस जुपिटर 125 हाइब्रिड एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। इसमें 124.7cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिल सकता है। साथ ही 1.4kWh की इलेक्ट्रिक बैटरी आने का अनुमान है। इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी का यूज किया जा सकता है। ऐसे में राइडर्स को बेहतर माइलेज मिलने की संभावना है। यह 10.2bhp की ताकत और 8.05Nm का टॉर्क मिलने की उम्मीद है।

स्पेक्सटीवीएस जुपिटर 125 हाइब्रिड की लीक डिटेल्स
इंजन124.7cc
इलेक्ट्रिक बैटरी1.4kWh
पावर10.2bhp
टॉर्क8.05Nm
ट्रांसमिशनसीवीटी गियरबॉक्स

लुभावना डिजाइन और होगी हाईटेक फीचर्स की भरमार

उधर, आगामी टीवीएस हाइब्रिड स्कूटर को लेकर ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसे 125cc फ्यूल स्कूटर के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जा सकता है। ऐसे में हाइब्रिड स्कूटर में कई फ्यूल स्कूटर वाले एलिमेंट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, हाइब्रिड वेरिएंट में डिजाइन के मामले में कुछ बदलाव होने की उम्मीद है। फ्रंट में नया लुक यूथ को अधिक लुभावना नजर आ सकता है। साथ ही स्मार्टफोन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्ट नेविगेशन, फाइंड माए स्कूटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जा सकती है। फिलहाल अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं है।

Exit mobile version