Home ऑटो Suzuki E-Access Electric Scooter: पेट्रोल ही नहीं Ather Rizta और Ola S1...

Suzuki E-Access Electric Scooter: पेट्रोल ही नहीं Ather Rizta और Ola S1 Pro का नंबर 1 दुश्मन साबित होगा सुजुकी इलेक्ट्रिक स्कूटर! जानें संभावित फीचर्स

Suzuki E-Access Electric Scooter: सुजुकी इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल के अंत तक पेश किया जा सकता है। इसके आते ही पेट्रोल और Ather Rizta और Ola S1 Pro जैसे स्कूटर्स को सीधी टक्कर मिलेगी।

Suzuki E-Access Electric Scoote
Suzuki E-Access Electric Scoote: संभावित पिक्चर क्रेडिट गूगल

Suzuki E-Access Electric Scooter: मारुति के साथ सुजुकी का नाम तो आपने कई बार सुना और पढ़ा होगा। लेकिन अब सुजुकी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में भी जान लीजिए। इसे दीवाली के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल अभी तक इसके फीचर्स और कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं लेकिन ये कहा जा रहा है कि, इस स्कूटर को इस साल के अंत तक पेश किया जा सकता है। इस स्कूटर का मुकाबला Ather Rizta और Ola S1 Pro से होगा। वहीं, इसकी रेंज बार-बार पेट्रोल की बढ़ी कीमतों से परेशान होने वाले लोगों को राहत को भी देगी।

Suzuki E-Access Electric Scooter में क्या मिल सकता है नया?

सुजुकी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अनवील किया था। तभी से इस जपानी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेसब्री से लोग इंतजार कर रहे हैं। सुजुकी ई- एक्सेस इलेक्ट्रिक स्कूटर का दाम 1 लाख से लेकर 1 लाख 20 हजार के आस-पास हो सकता है। सुजुकी की पहले से ही मार्केट में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन हैं। इसमें टीवीएस ऑर्बिटर, ओकाया फास्ट F3 का नाम शामिल है। इसके साथ ही जुकी बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक को अगले साल तक पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही सुजुकी 125cc स्कूटर और सुजुकी एक्सेस 125 का भी इलेक्ट्रिक वर्जन आ सकता है। फिलहाल सुजुकी एक्सेस इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार हो रहा है। इसमें कंपनी एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टचस्क्रीन डिस्प्ले, नेविगेशन मैप्स दे सकती है। सुजुकी एक्सेस इलेक्ट्रिक एक बार चार्ज करने पर 100-150 किमी की रेंज दे सकता है। वहीं, ट्यूबलेस 12-इंच के अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ड्रम और डिस्क ब्रेक को जोड़ा जा सकता है।

सुजुकी इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च डेट?


आपको बता दें, अभी तक आधिकारिक रुप में सुजुकी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च डेट और फीचर्स को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

Suzuki E-Access Electric Scooter प्राइस क्या हो सकता है ?

सुजुकी ने इसकी कीमत को लेकर भी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि, इसे 1 लाख देढ़ लाख तक की संभावित कीमत में पेश किया जा सकता है।

सुजुकी ई एक्सेस इलेक्ट्रिक स्कूटर के संभावित फीचर्स

फीचर सुजुकी ई एक्सेस इलेक्ट्रिक स्कूटर
रेंज95 किमी की रेंज दे सकता है।
टॉप स्पीड71 kmph की टॉप स्पीड मिल सकती है।
सीट 765 mm की बड़ी सीट मिल सकती है।
बैटरी3.07 KWh की बैटरी मिल सकती है।
चार्जिंग टाइमपोर्टेबल चार्जर से 6 से 7 घंटे चार्ज होने में लग सकते हैं, वहीं, फास्ट चार्जर से 2 घंटे में चार्ज हो सकता है।
Exit mobile version