Home ऑटो Ather और Ola के लिए भयंकर चुनौती बनेगा 1 लाख से कम...

Ather और Ola के लिए भयंकर चुनौती बनेगा 1 लाख से कम कीमत में आया TVS Orbiter Electric Scooter! रेंज और फीचर्स सब में है 1 नंबर, जानें फुल डिटेल

TVS Orbiter Electric Scooter लॉन्च हो गया है। इसके फीचर्स काफी चर्चा में बने हुए है। 1 लाख से कम कमीत में आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई सारी खूबियां है।

TVS Orbiter Electric Scooter
TVS Orbiter Electric Scooter : Picture Credit: GOOGLE

TVS Orbiter Electric Scooter: देश की जानी-मानी दो पहिया निर्माता कंपनी टीवीएस ने अपना टीवीएस ऑर्बिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इसे 99900 रुपए की एक्स शोरुम कीमत में पेश किया गया है। 1 लाख से कम कीमत में आया ये Electric Scooter सीधे Ather, Hero और Ola जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देगा।सिंगल चार्ज पर ये 158 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। इसके साथ ही इसमें कई सारे स्मार्ट फीचर्स भी मिल रहे हैं। जो कि, ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करेंगे। अगर आप भी पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमत से तंग आकर कोई अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो TVS Orbiter एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

TVS Orbiter Electric Scooter की खासियत

टीवीएस ऑर्बिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर में Cruise Control, Hill Hold function, USB charging, Bluetooth, OTA updates के साथ -साथ स्मार्ट फोन को रन करने के लिए एपलिकेशन भी दिया गया है। ये आपको हाईटेक फीलिंग देगा। इसमें 3.1kWh की बैटरी दी गई है। ये सिंगल चार्ज पर 158km की रेंज दे सकता है। इसमें बड़ी LED लाइट्स लगी हुई है। भारतीय मार्केट में इसे 6 कलर्स में पेश किया गया है। 34 लीटर का सामान रखने के लिए स्पेस दिया गया है।वहीं, 169 mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिल रहा है। इसमें 290 mm का पैर रखने का स्पेस भी दिया गया है। इसमें इको और पावर दो मोड दिए गए हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्ट भी दिया गया है।

टीवीएस ऑर्बिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

फीचरटीवीएस ऑर्बिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर
बैटरी 3.1kWh की बैटरी मिल रही है।
रेंज 158km की रेंज दे सकता है।
टायर 14 इंच के टायर मिल रहे हैं।
बूट स्पेस 34 लीटर का बूट स्पेस मिल रहा है।
Exit mobile version