Home ऑटो Hero Super Splendor Xtec: ग्राहकों की आई डबल मौज, जीएसटी में कटौती...

Hero Super Splendor Xtec: ग्राहकों की आई डबल मौज, जीएसटी में कटौती के साथ मिल रहा बंपर इंस्टेंट डिस्काउंट का भी लाभ; जानें ऑफर

Hero Super Splendor Xtec: हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक बाइक को खरीदने का सुनहरा मौका है। जीएसटी में कटौती के साथ कंपनी इस बाइक पर बंपर इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है।

Hero Super Splendor Xtec, Photo Credit: Hero MotoCorp

Hero Super Splendor Xtec: दो पहिया वाहनों की बिक्री फॉर व्हीलर्स के मुकाबले ज्यादा होती है। इसमें भी बाइक की सेल का अधिक योगदान रहता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने 22 सितंबर 2025 से मोटरसाइकिलों पर 28 फीसदी की बजाय 18 फीसदी जीएसटी कर दी है। सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद कंपनियों ने अपने मॉडलों के दाम में कमी कर दी है। इसी बीच, लोकप्रिय दो पहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी मशहूर बाइक हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक पर धाकड़ इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है। इस वजह से ग्राहकों को दोहरा मुनाफा मिल रहा है।

जीएसटी में कमी और इंस्टेंट डिस्काउंट के बाद कितनी है Hero Super Splendor Xtec की कीमत

कंपनी ने अपने आधिकारिक पेज पर बताया है कि हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक मोटरसाइकिल का दाम जीएसटी में कमी के बाद 81998 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। यह प्राइस ड्रम ब्रेक वेरिएंट का तय किया गया है। वहीं, डिस्क ब्रेक वेरिएंट का दाम 85594 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, हीरो कंपनी इस फेमस कम्यूटर बाइक पर 10000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कब तक वैध रहेगा।

Photo Credit: Hero MotoCorp

परफॉर्मेंस और माइलेज के मामले में कैसी है हीरो की बाइक?

वहीं, कम्यूटर बाइक अपनी धांसू माइलेज के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक बाइक को लेकर टू व्हीलर कंपनी हीरो ने आधिकारिक वेबसाइट पर दावा किया है कि यह मोटरसाइकिल 69KMPL की माइलेज प्रदान कर सकती है। इस बाइक में 124.7cc का बीएस-6 सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 10.72bhp की पावर और 10.6Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है।

स्पेक्सहीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक
इंजन124.7cc
पावर10.72bhp
टॉर्क10.6Nm
गियरबॉक्स 5 स्पीड मैन्युअल
माइलेज69KMPL

धाकड़ कम्यूटर बाइक में सिंपल डिजाइन के साथ कई धांसू खूबियां

उधर, हीरो की इस दमदार बाइक के डिजाइन की बात करें, तो इसे काफी सिंपल रखा गया है। बाइक में एलईडी डीआरएल के साथ एक एलईडी हेडलाइट मिलती है। साथ ही मोटरसाइकिल में डिजिटल डिस्प्ले स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, दो ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज और रियल-टाइम फ्यूल इकॉनमी की जानकारी भी नजर आती है। बाइक में एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एक आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, एक जॉइंट ब्रेकिंग सिस्टम और एक साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फीचर की सुविधा दी गई है।

Exit mobile version