Home ऑटो Mahindra Thar Facelift: अब जमेगी धौंस, नए पेंट शेड्स के साथ ये...

Mahindra Thar Facelift: अब जमेगी धौंस, नए पेंट शेड्स के साथ ये 3 कारण आपको कर सकते हैं खरीदने पर मजबूर; दाम 10 लाख रुपये से कम

Mahindra Thar Facelift: फेमस ऑफरोडिंग एसयूवी थार को नए अवतार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने नई थार में बाहर से लेकर इंटीरियर तक में काफी खास बदलाव किए हैं। इसका दाम 10 लाख रुपये से कम रखा गया है।

Mahindra Thar Facelift
Mahindra Thar Facelift, Photo Credit: Mahindra

Mahindra Thar Facelift: ऑफरोडिंग ड्राइविंग के लिए फेमस महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की थार ने नए अंदाज के साथ बाजार में दस्तक दे दी है। एसयूवी मार्केट में नई थार ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। इसके पीछे की वजह साफ है कि महिंद्रा थार फेसलिफ्ट में काफी अहम और शानदार फीचर्स से लैस किया गया है। यह तो आप जानते ही होंगे सड़क पर थार का अलग ही स्वैग है। ऐसे में कार मेकर ने नई थार को यूथ को ध्यान में रखकर हाईटेक बनाने की पूरी कोशिश की है। कंपनी ने थार फेसलिफ्ट कार में एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक में चेंज किया है।

10 लाख रुपये से कम रखा गया है Mahindra Thar Facelift का प्राइस

लोकप्रिय फॉर व्हीलर कंपनी महिंद्रा के मुताबिक, महिंद्रा थार फेसलिफ्ट का एक्सशोरूम दाम 9.99 लाख से 16.99 लाख रुपये तय किया गया है। यह कीमत 2.0 लीटर एमस्टैलियन टर्बो पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन वेरिएंट के लिए निर्धारित किया गया है।

नए कलर्स के साथ लुभावना हो गया एसयूवी का एक्सटीरियर

कार निर्माता ने नई थार 2025 में काफी मनमोहक बदलाव किए हैं। नई थार में नई बॉडी कलर्ड ग्रिल, ड्यूल टोन फ्रंट बंपर, नए एक्सटीरियर रंगों को शामिल किया गया है। इसमें टैंगो रेड और बैटलशिप ग्रे के तौर पर 2 नए पेंट कलर ऑप्शन जोड़े गए हैं। इसके अलावा 18 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ बाकी पुराने मॉडल जैसा ही रखा गया है।

कार के इंटीरियर में कंपनी ने किए हैं ये बदलाव

वहीं, कार मेकर ने नई थार 2025 एसयूवी के अंदर भी कुछ चेंज किए हैं। इसमें नया डैशबोर्ड लुक, नई स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट, डोर-माउंटेड पावर विंडो स्विच, फ्रंट पैसेंजर और ड्राइवर के लिए अलग-अलग सेंटर आर्मरेस्ट, ए-पिलर पर ग्रैब हैंडल जैसे बदलाव किए गए हैं।

स्पेक्समहिंद्रा थार फेसलिफ्ट
इंजन2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल
पावर152bhp
टॉर्क300Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज17KMPL

नई थार में जोड़ी गई हैं ये नई खूबियां

इसके अलावा, नई थार कार में 10.25-इंच का नया इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन के साथ अपडेटेड ऑफ-रोड सूट, सेफ्टी किट में रियर वाइपर और वॉशर और रियर कैमरा की सुविधा को जोड़ा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा ने इसके पावरट्रेन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।

Exit mobile version