Home ऑटो Maruti Cervo Car किफाएती दाम में देगी जबरदस्त माइलेज, हाईटेक खूबियां बना...

Maruti Cervo Car किफाएती दाम में देगी जबरदस्त माइलेज, हाईटेक खूबियां बना लेंगी दीवाना; लीक में लॉन्च डेट और संभावित प्राइस पर आई चौंकाने वाली डिटेल

Maruti Cervo Car: मारुति सुजुकी की अपकमिंग कार सेर्वो जल्द ही अफोर्डेबल सेगमेंट में बड़ा धमाका कर सकती है। इसमें धांसू माइलेज और एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Maruti Servo Car
Maruti Servo Car की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Maruti Cervo Car: मारुति सुजुकी अपनी कारों में बढ़िया माइलेज के लिए कई सालों से मशहूर है। मारुति सुजुकी एक बार फिर लोगों को दीवाना बनाने की तैयारी कर रही है। जी हां, कार कंपनी इन दिनों मारुति सेर्वो कार को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मारुति सेर्वो कार में बाहरी लुक से लेकर माइलेज तक काफी कुछ खास रह सकता है। इतना ही नहीं, मारुति सुजुकी अपनी आगामी कार को किफाएती प्राइस के साथ मार्केट में उतारने की योजना बना रही है।

मारुति सेर्वो कार की लॉन्च डेट

इंटरनेट पर काफी लोग मारुति सेर्वो कार की लॉन्च डेट जानना चाहते हैं। कई लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मारुति सेर्वो कार की लॉन्च डेट जनवरी 2026 रह सकती है। हालांकि, अभी तक सारी जानकारी अटकलों पर आधारित है।

मारुति सेर्वो कार की कीमत

कई ताजा खबरों पर गौर करें, तो मारुति सेर्वो कार की कीमत आते ही हर किसी को अपना दीवाना बना सकती है। मारुति सेर्वो कार की कीमत 3 लाख रुपये एक्सशोरूम रहने की संभावना है।

Maruti Cervo Car में मिल सकते हैं एडवांस फीचर्स

लेटेस्ट लीक्स की मानें, तो मारुति सेर्वो कार का एक्सटीरियर काफी लुभावना रह सकता है। कंपनी इस अपकमिंग कार को हैचबैक स्टाइल में उतार सकती है। फ्रंट में यूनिक ग्रिल, नया बंपर, एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएलएस और रियर में एलईडी टेललैंप देखने को मिल सकता है। वहीं, कार के इंटीरियर में नई थीम के साथ अलग अंदाज में डैशबोर्ड लेआउट और आलीशान सीट्स दी जा सकती है। कार में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एबियंट लाइटिंग, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा जोड़ी जा सकती है। सेफ्टी के लिए फ्रंट ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी का लाभ शामिल करने की आशंका है।

स्पेक्समारुति सेर्वो कार की लीक खूबियां
इंजन1 लीटर
पावर170bhp
टॉर्क200Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज35KMPL

मारुति सेर्वो कार की माइलेज

उधर, आगामी मारुति सेर्वो कार के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह 170bhp की ताकत और 200Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है। लीक्स के मुताबिक, मारुति सेर्वो कार की माइलेज 35KMPL रहने की संभावना है। फिलहाल इस संबंध में कुछ भी आधिकारिक नहीं है।

Exit mobile version