Home ऑटो Maruti Suzuki Fronx: मारुति की छोटी कार का बड़ा धमाका, 7 लाख...

Maruti Suzuki Fronx: मारुति की छोटी कार का बड़ा धमाका, 7 लाख से कम में दे रही प्रीमियम सुरक्षा और भर-भरकर माइलेज, दीवाली पर खरीदें

Maruti Suzuki Fronx के दाम जीएसटी घटते ही कम हो गए हैं। इस दीवाली आप इस 5 सीटर कार को खरीद सकते हैं। इस गाड़ी में बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Maruti Suzuki Fronx
Maruti Suzuki Fronx: Picture Credit: Google

Maruti Suzuki Fronx: इस दीवाली अगर आप किसी कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार मारुति सुजुकी की मारुति फ्रोंक्स पर जरुर नजर डाल लीजिए। काफी लोगों के अंदर ये सवाल होते हैं कि, फ्रोंक्स 5 सीटर है या 7 सीटर तो बता दें ये पांच लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है। इसे कार क्रैश टेस्ट में 4 स्टार की सुरक्षा रेटिंग मिली हुई है। मारुति फ्रोंक्स हर मामले में हिट साबित हुई है।Maruti Suzuki Fronx कीमत 6.85 लाख से लेकर 11.98 लाख तक है। ये इसकी एक्स शोरुम कीमत है। मारुति फ्रोंक्स ऑन रोड प्राइज 7.7 लाख से लेकर 13.9 लाख तक है।

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स कितनी सुरक्षित है?

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की सुरक्षा पर नजर डालें तो जापान न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम में 4 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। ग्लोबल मार्केट में ये सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट कारों में गिनी जाती है।इसके साथ ही सुरक्षा के लिए इस कार में 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, चाइल्ड सीट एंकरेज, 360-डिग्री कैमरा के साथ ABS और EBD जैसी खूबियां मिलती हैं।

Maruti Suzuki Fronx का माइलेज

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही वेरियंट में आती है। पेट्रोल में ये 22.89 किमी/लीटर तक का माइलेज दे सकती है। वहीं, सीएनजी में 28.51 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के फीचर्स

फीचरमारुति सुजुकी फ्रोंक्स
इंजन998 cc से लेकर 1197 cc का इंजन मिलता है।
टॉर्क98.5 Nm / 147.6 Nm की टॉर्क देती है।
ट्रांसमिशन Manual / Automatic ट्रांसमिशन के साथ आती है।
बूट स्पेस308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
ब्रेकडिस्क ब्रेक और पैडल शिफ्टर्स के ब्रेक मिलते हैं।

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के दाम हुए कम

Maruti Suzuki Fronx के दाम जीएसटी घटते ही कम हो गए हैं। पेट्रोल वेरियंट पर 73600 रुपए कम हुए हैं। नए दाम 22 सितंबर से लागू हो चुके हैं।

Maruti Suzuki Fronx के विकल्प

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स कार के विकल्प के रुप में मारुति सुजुकी बलेनो, टाटा पंच, टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी ब्रेज़ा को देखा जाता है।

Exit mobile version