Home ऑटो Maruti Suzuki Victoris: दीवाली पर इस नई मारुति की कार को खरीदना...

Maruti Suzuki Victoris: दीवाली पर इस नई मारुति की कार को खरीदना चाहिए या नहीं ? जानें कीमत से लेकर फीचर

Maruti Suzuki Victoris: देश की जानी-मानी ऑटो कंपनी मारुति ने अभी हालहि में पेश की है। मारुति सुजुकी विक्टोरिस एसयूवी अपने फीचर्स के कारण चर्चा में बनी हुई है। किफायती बजट में ये एक बेस्ट विकल्प मानी जा रही है।

Maruti Suzuki Victoris
Maruti Suzuki Victoris: Picture Credit: Google

Maruti Suzuki Victoris: मारुति ने अभी हालहि में मारुति सुजुकी विक्टोरिस एसयूवी को लॉन्च किया है। मारुति सुजुकी विक्टोरिस प्राइज 10.50 लाख से लेकर 19.99 लाख तक है। ये इसकी एक्स शोरुम कीमत है। मारुति विक्टोरिस के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। इस कार को स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और एस-सीएनजी जैसे फ्यूल वेरियंट में भी उतारा गया है। इस मिड-साइज़ एसयूवी के सेफ्टी फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें, लेवल 2 एडीएएस, इनफिनिटी हार्मन और डॉल्बी एटमॉस साउंड सिस्टम ,8 स्पीकर, एलेक्सा वॉयस कंट्रोल ,10.25-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं। Maruti Suzuki Victoris सिर्फ फीचर्स में ही नहीं बल्कि सेफ्टी में भी एक नंबर है। इस कार को भारत एनसीएपी और ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है। मारुति की बहुत ही कम ऐसी गाड़ियां हैं, जिन्हें सुरक्षा की इतनी अच्छी रेटिंग मिली हुई है।

मारुति सुजुकी विक्टोरिस एसयूवी क्यों है बेस्ट?

मारुति विक्टोरिस को पूरे 21 वेरियंट में उतारा गया है। इस कार की कीमत पर भी इसी आधार पर रखी हुई है। इसका टॉप स्ट्रॉग हाइब्रिड मॉडल 20 लाख के आस-पास है। सीएनजी के लिए कंपनी ने 11 लाख 50 हजार रुपए के आस-पास इसकी एक्स शोरुम कीमत रखी हुई है। मारुति विक्टोरिस के लुक की बात करें तो ये काफी हद तक मारुति की ब्रेजा और विटारा कार से मिलती-जुलती है। इसमें 5 सीटें दी गई हैं। इस गाड़ी को इसकी टेल लाइट अट्रेक्टिव बनाती हैं। इसके साथ ही अलॉय व्हील इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। इस एसयूवी को 10 ड्यूल कलर में पेश किया गया है। ये कार माइलेज में भी एक नंबर है। ये 20.49 से लेकर 28.65 kmpl तक का माइलेज देती है। सीएनजी वेरियंट में 27.02 kmpl तक का माइलेज दे सकती है। सेफ्टी में भी इस कार को 5 स्टार की रेटिंग दी गई है। ये 5 सीट कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन में आती है।

मारुति सुजुकी विक्टोरिस एसयूवी के फीचर्स

फीचर मारुति सुजुकी विक्टोरिस एसयूवी
इंजन1462 सीसी से लेकर 1490 सीसी तक का इंजन देती है।
पावर86.63 – 101.64 बीएचपी की पावर देती है।
टॉर्क210 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।
टॉर्क121.5 एनएम से लेकर 139 एनएम तक की टॉर्क देती है।
माइलेज20.49 से लेकर 28.65 kmpl तक का माइलेज देती है।

Maruti Suzuki Victoris एक बेहतरीन एसयूवी है। जिसके फीचर्स ग्राहकों को काफी पसंद आ सकते हैं। ये कार सुरक्षा ही नहीं बल्कि स्मार्ट फीचर्स में भी एक नंबर है। अगर आप इस दीवाली कुछ नया खरीदना चाहते हैं तो इस कार को खरीद सकते हैं।

Exit mobile version