Tata Punch: टाटा मोटर्स की कार हो और सेफ्टी खूबियों की कोई चिंता हो। ऐसे कैसे हो सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स की पॉपुलर माइक्रो एसयूवी टाटा पंच की बात। टाटा पंच का अनोखा डिजाइन और इसकी एडवांस खूबियां किसी को भी दीवाना बना सकती हैं। टाटा पंच में यूनिक लुक से लेकर हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस वजह से यह एसयूवी सैंकड़ों लोगों की फेवरेट बनी हुई है।
नई जीएसटी दर के बाद कम हुई टाटा पंच की कीमत
कार मेकर ने अपनी आधिकारिक साइट पर बताया है कि टाटा पंच का शुरुआती दाम 599900 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली तय किया गया है। टाटा मोटर्स के मुताबिक, जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद इसकी कीमत 85000 रुपये तक कम हो जाएगी।

टाटा पंच का लुक और फीचर्स पहली नजर में चुरा लेंगे दिल
वहीं, अगर टाटा पंच के डिजाइन की बात करें, तो इसमें अद्भूत एसयूवी स्टांस मिलता है। इस वजह से कार पर चलने के दौरान गाड़ी का लुक काफी बढ़िया लगता है। कार में एलईडी डीआरएल प्रोजेक्टर हेडलैम्प और बोल्ड एलईडी टेललैम्प को शामिल किया गया है। इसके साथ ही इस माइक्रो एसयूवी में 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, साइड क्लैडिंग, रूफ रेल और शार्क फिन एंटीना भी दिया गया है।
उधर, इंटीरियर की बात करें, तो चमड़े का स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब, बॉडी-कलर एयर वेंट्स, डुअल-टोन डैशबोर्ड, वॉयस कमांड के साथ इलेक्ट्रिक सनरुफ, 90 डिग्री पर खुलने वाले दरवाजे, इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा मिलती है।
स्पेक्स | टाटा पंच |
इंजन | 1.2 लीटर |
पावर | 87bhp |
टॉर्क | 115Nm |
गियरबॉक्स | मैन्युअल-एएमटी |
माइलेज | 16 से 18KMPL |
टाटा पंच में मिलती हैं दमदार सेफ्टी खूबियां और धाकड़ माइलेज
उधर, कार निर्माता ने टाटा पंच में यात्रियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया है। कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईएसपी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, टीपीएमएस समेत कई अन्य खूबियां दी गई हैं। साथ ही गाड़ी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 87bhp की ताकत और 115Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह माइक्रो एसयूवी 16 से 18KMPL की माइलेज दे सकता है।