Home ऑटो Hero Splendor Plus Xtec: जीएसटी रेट कट और कंपनी का फेस्टिव ऑफर...

Hero Splendor Plus Xtec: जीएसटी रेट कट और कंपनी का फेस्टिव ऑफर मिलकर करवा सकता है आपकी बंपर सेविंग, माइलेज के साथ ये खूबियां भी लाजवाब

Hero Splendor Plus Xtec: जीएसटी में कटौती और फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनी का धांसू ऑफर ग्राहकों की मौज करवा सकता है। हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक बाइक का दाम काफी कम रह गया है।

Hero Splendor Plus Xtec, Photo Credit: Hero MotoCorp

Hero Splendor Plus Xtec: इस त्योहारों के मौसम में काफी लोग नया वाहन खरीदना पसंद करते हैं। अगले कुछ दिनों में दिवाली का फेस्टिव है। इस दौरान वाहन कंपनियां अपने मॉडलों पर छूट प्रदान करती हैं। मगर रुकिए, अगर आप रोजाना के लिए किसी दमदार कम्यूटर मोटरसाइकिल को लेना चाहते हैं, तो दिवाली से पहले भी जबरदस्त बचत के साथ हीरो की लोकप्रिय बाइक खरीद सकते हैं। यह तो आप जानते ही होंगे कि देशभर में 22 सितंबर से जीएसटी में सुधार लागू हो चुका है। साथ ही त्योहारों की वजह से ग्राहकों को डबल फायदा मिल रहा है। हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक बाइक पर इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Hero Splendor Plus Xtec पर मिल रहा जीएसटी में कमी और फेस्टिव ऑफर का डबल फायदा

पॉपुलर टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी बेस्ट सेलिंग कम्यूटर बाइक हीरो स्प्लेंडर के प्लस एक्सटेक वेरिएंट पर 10000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर दे रही है। वहीं, जीएसटी की दर में कमी आने के बाद हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक का शुरुआती एक्सशोरूम दाम 77428 रुपये दिल्ली रह गया है। यह कीमत इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट का रखा गया है। इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट का दाम 80471 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली निर्धारित किया गया है। ऐसे में जीएसटी की दर में कमी और इंस्टेंट डिस्काउंट मिलकर आपकी तगड़ी सेविंग करवा सकते हैं।

Photo Credit: Hero MotoCorp

माइलेज के मामले में कितनी दमदार है हीरो की लोकप्रिय कम्यूटर बाइक

वहीं, हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक की परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 97.2cc का
ओबीडी 2बी बीएस-6 सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह बाइक 7.9bhp की ताकत और 8.05Nm का टॉर्क पैदा करती है। बाइक में 4 स्पीड मैन्युअल और 73KMPL माइलेज प्रदान कर सकता है। कंपनी ने इसमें 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक जोड़ा है। मोटरसाइकिल का कुल वजन 112 किलोग्राम है, इस वजह से बाइक को आसानी से शहरी सड़कों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी चलाया जा सकता है।

स्पेक्सहीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक
इंजन97.2cc
पावर7.9bhp
टॉर्क8.05Nm
गियरबॉक्स4 स्पीड मैन्युअल
माइलेज73KMPL

इन जानदार खूबियों के हो जाएंगे दीवाने

अगर हीरो की इस बेस्ट सेलिंग कम्यूटर बाइक के डिजाइन की बात करें, तो कंपनी ने इसे काफी पारंपरिक और क्लासिक लुक प्रदान किया है। इस मोटरसाइकिल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। यह कंसोल ब्लूटूथ से लैस है और रियल टाइम माइलेज दिखाने के अलावा कॉल और एसएमएस अलर्ट भी देता है। यूएसबी चार्जर, एक्ससेंस एफआई टेक्नोलॉजी का भी यूज किया गया है। ऐसे में यह बाइक बेहतर पिकअप के साथ बेहतर फ्यूल एफिशियंस भी दे सकती है।

Exit mobile version