Home ऑटो Hero Splendor: जीएसटी घटने के बाद हजारों रुपये की बचत पर खरीदें...

Hero Splendor: जीएसटी घटने के बाद हजारों रुपये की बचत पर खरीदें धांसू माइलेज वाली कम्यूटर बाइक, बेहतरीन फीचर्स आसान कर देंगे सफर; जानें डिटेल

Hero Splendor: 22 सितंबर 2025 से जीएसटी सुधार देशभर में लागू हो गए हैं। ऐसे में फेमस कम्यूटर बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस को हजारों रुपये की बचत पर खरीद सकते हैं।

Hero Splendor
Hero Splendor, Photo Credit: Hero MotoCorp

Hero Splendor: रोजाना का बाइक का सफर तब और मजेदार हो जाता है, जब बाइक का दाम कम हो जाता है। जी हां, अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि देशभर में जीएसटी सुधार 22 सितंबर 2025 से लागू हो चुके हैं। ऐसे में इंडिया की फेमस कम्यूटर बाइक हीरो स्प्लेंडर को खरीदना अब सस्ता हो गया है। दो पहिया वाहन मेकर हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल का प्राइस घटा दिया है। इससे अब ग्राहकों को हजारों रुपये की सेविंग हो सकती है।

जीएसटी सुधार लागू होने के अब कितना है हीरो स्प्लेंडर प्लस का दाम

टू व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपने आधिकारिक पेज पर बताया है कि हीरो स्प्लेंडर प्लस का शुरुआती एक्सशोरूम दाम 73902 रुपये दिल्ली निर्धारित किया गया है। यह कीमत 75055 रुपये तक एक्सशोरूम जाता है।इस तरह से इस बाइक का प्राइस लगभग 6000 रुपये एक्सशोरूम तक कम हुआ है।

कितनी पावरफुल है धांसू माइलेज वाली हीरो स्प्लेंडर प्लस

कंपनी के मुताबिक, हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर BS6 इंजन लगा हुआ है। यह 7.91bhp की ताकत और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। इस कम्यूटर बाइक के दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक के साथ सीबीएस यानी कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। बाइक का कुल वजन 112 किलोग्राम है। इसमें 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक शामिल किया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो स्प्लेंडर प्लस की माइलेज 60KMPL रह सकती है।

स्पेक्सहीरो स्प्लेंडर प्लस
इंजन97.2cc
पावर7.91bhp
टॉर्क8.05Nm
गियरबॉक्स4 स्पीड मैन्युअल
माइलेज60KMPL

कैसा है Hero Splendor बाइक का डिजाइन और फीचर्स

दो पहिया निर्माता ने हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल में काफी सरल और क्लासिक लुक दिया है। इसी वजह से इस कम्यूटर बाइक को हर आयु के लोग पसंद करते हैं। बाइक का ऑवरऑल डिजाइन कॉम्पैक्ट है, जिस वजह से इसे शहरों और ग्रामीण इलाकों में सुगमता के साथ चलाया जा सकता है। वहीं, कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में कई दमदार फीचर्स जोड़े हैं। इसमें i3S तकनीक, xSENS Fi टेक्नोलॉजी, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, साइड स्टैंड इंडीकेटर और ट्यूबलेस टायर्स को शामिल किया है।

Exit mobile version