Home ऑटो Ola Muhurat Mahotsav : 50 हजार से कम में चाहिए ओला इलेक्ट्रिक...

Ola Muhurat Mahotsav : 50 हजार से कम में चाहिए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर तो, नवरात्रि के इस शुभ मुहूर्त पर करें बुक, होगी महाबचत

Ola Muhurat Mahotsav : इस फेस्टिवल सीजन में ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने अपने स्कूटर और बाइक को 50 हजार से कम यानी की 49999 रुपए में खरीदने का मौ का दिया है। पूरे नौ दिनों तक 9 मिनट तक कंपनी ग्राहकों के लिए ऑफर खोल रही है। जिसका लाभ उठाया जा सकता है।

Ola Muhurat Mahotsav
Ola Muhurat Mahotsav: Picture Credit: Google

Ola Muhurat Mahotsav : देश की जानी-मानी दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर 9 दिनों तक के लिए खास ऑफर निकाला है। अगर ग्राहक खास मुहूर्त और समय पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक बुक करता है तो उसे ये 50000 से कम में मिलेगा। कंपनी ने ये ऑफर निकालकर सभी विरोधी कंपनियों को पस्त कर दिया है। इसके साथ ही अपने ग्राहकों के लिए खजाना खोल दिया है।

Ola Muhurat Mahotsav में सस्ते में बिक रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक

इस फेस्टिवल सीजन में ओला इलेक्ट्रिक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस खास ऑफर से जुड़ी जानकारी देते हुए लिखा कि, “ओला मुहूर्त महोत्सव हर सवारी को उत्सव बनाने के लिए आ गया है। अपनी राइड नई ओला सवारी केवल 49,999 से शुरू करें। लिंक बायो में है! उस दिन का मुहूर्त जानने के लिए हर सुबह ओला इलेक्ट्रिक हैंडल्स से जुड़े रहें।” यानी की अगर आपको ओला का कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर या फिर बाइक सस्ते में खरीदना है तो, कंपनी के द्वारा बताए गए समय पर बुक करना होगा। जिसके बाद उसका लाभ मिल जाएगा। इसके साथ ही रोजाना कंपनी मुहूर्त का समय भी जारी करेगी। इसलिए ओला के सोशल मीडिया हैंडल पर नजर बनाकर रखें।

ओला इलेक्ट्रिक बाइक भी 50000 से कम में खरीदने का मौका

इतना ही नहीं ओला की इलेक्ट्रिक बाइक भी सस्ती मिल रही हैं। ओला अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Roadster जैसी बाइक्स को 50 हजार से कम में खरीदने का मौका दे रहा है। ये डील पूरे 9 दिनों तक हर रोज 9 मिनट के लिए खुलेगी। जिसका लाभ लिया जा सकता है।

Exit mobile version