Home ऑटो 650CC की इन बाइक्स को खरीदकर आप करेंगे हवा से बातें, जानें...

650CC की इन बाइक्स को खरीदकर आप करेंगे हवा से बातें, जानें क्या हैं खासियतें?

0

Bikes Under 650CC: आप अगर दमदार इंजन वाली बाइक व स्पोर्ट्स बाइक के शौकिन हैं और चाहते हैं कि आप भी एक अच्छी पावरफुल बाइक खरीदें, तो हम आपको बताने वाले हैं ऐसी ही कुछ खास मोटरसाइकिल के बारे में जो किसी अन्य बाइकों से कम नहीं हैं। इसके साथ ही इन बाइक में 650CC का इंजन भी दिया गया है। आइये जानते हैं ऐसी चार मोटरसाइकिल के बारे में जो 650CC इंजन के साथ में आपके लिए हो सकती हैं बेस्ट बाइक।

ये भी पढ़ें: आ गई फोल्ड होने वाली ELECTRIC CAR, लुक और रेंज देख खरीदने को हो जाएंगे मजबूर

Royal Enfield Intercepter 650 & Continental GT 650

इस लिस्ट में पहले नंबर पर दो मोटरसाइकिल हैं, इन दोनों मोटसाइकिल की पिछले दिसंबर 2022 में कुल हिस्सेदारी 82.07 फीसदी रही है। पिछले दिसंबर में दोनों बाइक्स की कुल 1126 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इन दोनो मोटरसाइकिल में 648CC का इंजन देखने को मिलता है।  बात करें इनकी कीमत की तो इंटरसेप्टर 650 की 2.88 लाख की (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत से बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं बात करें कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की तो इसका एक्स-शोरूम रेट 3.05 लाख रुपए है।

Kawasaki Ninja 650

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Kawasaki Ninja 650 है, लेकिन इस बाइक की दिसंबर 2022 में कुल 14 ही यूनिट्स बिकी थीं, जबकि दिसंबर 2021 में इस बाइक की 28 यूनिट्स की सेल हुई थीं। प्राइस के हिसाब से यह बाइक आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। Kawasaki Ninja 650 की देश में कीमत 7.12 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। इस बाइक में 650CC का इंजन भी देखने को मिलता है।

Triumph Trident 660

हमारी इस लिस्ट आखिरी मोटरसाइकिल है Triumph कंपनी की Trident 660। इस बाइक में 660CC का 3 सिलेंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। जो कि 80 bhp की पावर के साथ में 64 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंडियन मार्केट में इस बाइक की शुरुआती कीमत 7.45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। पिछले महीने इस बाइक की कुल 16 यूनिट्स बिकी थीं।

ये भी पढ़ें: SAMSUNG GALAXY Z FOLD 4 और SAMSUNG Z FLIP 4 को फ्री में पाने का है बेहतरीन मौका, ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version