Home ऑटो साइकिल जैसी दिखने वाली Eunorau Flash Electric Bike ऐसे ही नहीं कही...

साइकिल जैसी दिखने वाली Eunorau Flash Electric Bike ऐसे ही नहीं कही जाती रेंज की किंग, देखते ही हो जाएंगे फिदा

0

Eunorau Flash: अमेरिकी कंपनी Eunorau ने अपनी नई ई-बाइक Eunorau Flash (यूनोरो फ्लैश) को लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक दिखने में किसी साइकिल की तरह लगती है और ये एक ट्रांसपोर्टेशन के लिहाज से काफी ईको-फ्रेंडली भी मानी जा रही है। इस बाइक में दी गई बैटरी इसे सिंगल चार्ज पर 350किमी की रेंज देती है। मौजूदा समय में ईवी का चलन काफी ज्यादा बढ़ रहा है और यह पर्यावरण के लिए भी काफी अच्छा है। तो आइए इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में पूरी डीटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें: भूल जाएंगे पेट्रोल बाइक! Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक मचा रही है तहलका, शानदार हैं इसके फीचर्स

Eunorau Flash की बैटरी और रेंज

Eunorau Flash को तीन अलग-अलग वेरिएंट Flash Lite रियर ड्राइव, Flash मिड ड्राइव और Flash AWD में कंपनी ने लॉन्च किया है और इन सभी वेरिएंट में 2808 Wh की LG बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 180किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकती है और इस बाइक में थ्रोटल के साथ पैडल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने पर यह बाइक 350 किमी तक चलाई जा सकता है। इसकी बैटरी को केवल 3-4 घंटों में फुल चार्ज किया जा सकता है।

E-Bike Eunorau Flash
Range 180Km & 350 with Paddle
Battery 2808 Wh
Charging Time 3-4Hours
Motor 750W & 1000W

 

Eunorau Flash में दी गई है ये मोटर

वहीं इसके इसके एंट्री लेवल मॉडल फ्लैश लाइट में 750W का रियर ड्राइव मोटर लगाया गया है, तो वहीं इसके फ्लैश AWD में दो 750W की मोटर दी गई हैं। इसके अलावा इसके टॉप वेरिएंट स्टैंडर्ड फ्लैश में 1000W की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। फिलहाल ये बाइक अमेरिका में ही लॉन्च की गई है लेकिन कंपनी इस ई-बाइक को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में भी पेश कर सकती है।

Eunorau Flash के फीचर्स

Eunorau Flash सीरीज की सभी ई-बाइक्स में एक LCD स्क्रीन दी गई है जिसमें बैटरी लेवल, ट्रिप मीटर और डिस्टेंस जैसी सभी जानकारियां मिलती हैं। इसके साथ ही इसमें कॉल और मैसेज के लिए ब्लूटूथ के साथ में फोन सिंक जैसी फैसिलिटी भी मिलती है। इस ई-बाइक का कुल वजन 42kg है और इसमें एंटी थेफ्ट फीचर भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Maruti Brezza के ये खास फीचर्स Maruti Fronx में ढूंढने से भी नहीं मिलेंग? खरीदने की सोच रहे हैं तो जरुर देख लें

Exit mobile version