Monday, May 19, 2025
Homeऑटोसाइकिल जैसी दिखने वाली Eunorau Flash Electric Bike ऐसे ही नहीं कही...

साइकिल जैसी दिखने वाली Eunorau Flash Electric Bike ऐसे ही नहीं कही जाती रेंज की किंग, देखते ही हो जाएंगे फिदा

Date:

Related stories

Kawasaki Ninja ZX-4R: 399cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च हो रहा कावासाकी का ये मॉडल, लुक व फीचर्स से हो जाएगा प्यार

Kawasaki Ninja ZX-4R: कावासाकी के बाइक मॉडल्स को लेकर आज भी भारत के विभिन्न शहरों मे खूब बातें होती हैं। इसको लेकर कहा जाता है कि ये इस कंपनी के बाइक रेसर क्षमता वाले होते हैं और इसके सभी फीचर्स शानदार होते हैं। बीते कुछ वर्षों से कावासाकी कुछ ज्यादा ही चर्चाओं में है।

ऑटो बाजार में दस्तक देने आ रही Nissan की Kicks कार, इन सेफ्टी फीचर से सबको करेगी फेल

New Nissan Kicks: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan इन दिनों एक बार फिर चर्चाओं में है। वजह है उसके नए मॉडल Nissan Kicks को लेकर की जाने वाली तैयारी। कंपनी के इस मॉडल को लेकर कुछ क्लिप्स वायरल हुए हैं।

Hero और Yamaha के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की छुट्टी करने आ रहें हैं Lectrix EV के दो वेरिएंट! ये होंगे फीचर्स और कीमत

Lectrix EV: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बढ़ते हुए क्रेज को देखते हुए कई स्कूटर निर्माता कंपनियों ने यटहां अपने नए-नए वर्जन को लॉन्च किया है। बदले में ग्राहकों ने इसे खूब सराहा भी है। अब बता दें कि ऑटो बाजार में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो नए वर्जन के साथ Lectrix EV भी एंट्र्री करने वाली है।

दाम कम, काम ज्यादा, Apache और Sports को पछाड़ ! ये बनी TVS की नंबर वन सेलिंग बाइक

TVS Best Bike: बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस का जिक्र जब भी करते हैं तो जहन में कुछ बाइकों के नाम आ ही जाते हैं जिन्हें इनकी बेस्ट व सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक मान ली जाती है। उनमें से कुछ हैं Apache और TVS Sports.

Eunorau Flash: अमेरिकी कंपनी Eunorau ने अपनी नई ई-बाइक Eunorau Flash (यूनोरो फ्लैश) को लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक दिखने में किसी साइकिल की तरह लगती है और ये एक ट्रांसपोर्टेशन के लिहाज से काफी ईको-फ्रेंडली भी मानी जा रही है। इस बाइक में दी गई बैटरी इसे सिंगल चार्ज पर 350किमी की रेंज देती है। मौजूदा समय में ईवी का चलन काफी ज्यादा बढ़ रहा है और यह पर्यावरण के लिए भी काफी अच्छा है। तो आइए इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में पूरी डीटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें: भूल जाएंगे पेट्रोल बाइक! Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक मचा रही है तहलका, शानदार हैं इसके फीचर्स

Eunorau Flash की बैटरी और रेंज

Eunorau Flash को तीन अलग-अलग वेरिएंट Flash Lite रियर ड्राइव, Flash मिड ड्राइव और Flash AWD में कंपनी ने लॉन्च किया है और इन सभी वेरिएंट में 2808 Wh की LG बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 180किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकती है और इस बाइक में थ्रोटल के साथ पैडल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने पर यह बाइक 350 किमी तक चलाई जा सकता है। इसकी बैटरी को केवल 3-4 घंटों में फुल चार्ज किया जा सकता है।

E-BikeEunorau Flash
Range180Km & 350 with Paddle
Battery2808 Wh
Charging Time3-4Hours
Motor750W & 1000W

 

Eunorau Flash में दी गई है ये मोटर

वहीं इसके इसके एंट्री लेवल मॉडल फ्लैश लाइट में 750W का रियर ड्राइव मोटर लगाया गया है, तो वहीं इसके फ्लैश AWD में दो 750W की मोटर दी गई हैं। इसके अलावा इसके टॉप वेरिएंट स्टैंडर्ड फ्लैश में 1000W की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। फिलहाल ये बाइक अमेरिका में ही लॉन्च की गई है लेकिन कंपनी इस ई-बाइक को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में भी पेश कर सकती है।

Eunorau Flash के फीचर्स

Eunorau Flash सीरीज की सभी ई-बाइक्स में एक LCD स्क्रीन दी गई है जिसमें बैटरी लेवल, ट्रिप मीटर और डिस्टेंस जैसी सभी जानकारियां मिलती हैं। इसके साथ ही इसमें कॉल और मैसेज के लिए ब्लूटूथ के साथ में फोन सिंक जैसी फैसिलिटी भी मिलती है। इस ई-बाइक का कुल वजन 42kg है और इसमें एंटी थेफ्ट फीचर भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Maruti Brezza के ये खास फीचर्स Maruti Fronx में ढूंढने से भी नहीं मिलेंग? खरीदने की सोच रहे हैं तो जरुर देख लें

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories