Home ऑटो EV Two Wheeler Sales in November 2025: ओला का हाल हुआ बुरा,...

EV Two Wheeler Sales in November 2025: ओला का हाल हुआ बुरा, बजाज, एथर और विडा को पछाड़कर यह बनी नंबर एक कंपनी, सिर्फ एक इलेक्ट्रिक स्कूटर से उड़ाया गर्दा

EV Two Wheeler Sales in November 2025: नवंबर 2025 के दौरान लोगों ने ओला के दो पहिया ईवी वाहनों पर कम भरोसा दिखाया। इस वजह से ओला सेल में 5वें नंबर पर पहुंच गई।

EV Two Wheeler Sales in November 2025
EV Two Wheeler Sales in November 2025, Photo Credit: Google

EV Two Wheeler Sales in November 2025: नवंबर महीना खत्म हो गया है, इसके साथ नवंबर में ईवी दो पहिया वाहनों की बिक्री की जानकारी सामने आ गई है। नवंबर 2025 के दौरान ग्राहकों ने एक बार फिर पॉपुलर टू व्हीलर कंपनी पर भरोसा जताया है। नवंबर में सबसे ज्यादा टीवीएस मोटर्स ने अपने ईवी टू व्हीलर्स को बेचा है। ‘Moneycontrol’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीवीएस ने 30 दिन में 27382 यूनिट्स की सेल दर्ज की है। ऐसे में टीवीएस ने बजाज, विडा, ओला और एथर समेत सभी अन्य कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक का खिताब अपने नाम किया।

EV Two Wheeler Sales in November 2025 में टीवीएस रही नंबर वन कंपनी

रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प का विडा ब्रांड काफी तेजी से उभरने वाली ईवी टू व्हीलर कंपनी है। नवंबर 2025 के दौरान विडा ने बिक्री के जरिए ओला इलेक्ट्रिक को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं, सूची में बजाज ऑटो ने दूसरा स्थान हासिल किया है। साथ ही एथर एनर्जी तीसरे नंबर पर काबिज रही। नवंबर महीने में ओला 5वें स्थान पर रही। इससे साफ है कि ओला की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली।

नवंबर 2025 में ईवी टू व्हीलर की बिक्री में ओला का हुआ बुरा हाल

टीवीएस ने नवंबर महीने में ईवी टू व्हीलर मार्केट का 26 फीसदी हिस्सा अपने पास रखा। इसके बाद दूसरे नंबर पर बजाज ऑटो ने नवंबर में 23097 यूनिट्स की सेल की। इस दौरान बजाज ने 21.9 फीसदी की मार्केट हिस्सेदारी रखी। इसके बाद तीसरे नंबर पर एथर एनर्जी का नाम रहा। एथर ने नवंबर के दौरान 18356 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। एथर के पास लगभग 17 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी रही। वही, विडा ने नवंबर में 10579 इकाईयों की बिक्री की और पांचवें नंबर पर रहने वाली ओला इलेक्ट्रिक ने 7567 यूनिट्स को बेचा।

आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर ने लोगों को बनाया दीवाना

दो पहिया वाहन निर्माता टीवीएस ने अपने आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के जरिए लोगों के दिल में अच्छी पकड़ बना ली है। बता दें कि भारतीय बाजार में आईक्यूब को 2.2kWh, 3.1kWh, और 3.5kWh बैटरी ऑप्शन के साथ बेचा जाता है। आईक्यूब एस और आईक्यूब एसटी वेरिएंट को भी कई बैटरी विकल्पों के साथ सेल किया जाता है। टीवीएस का आईक्यूब एसटी इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 212KM की रेंज प्रदान करता है। इसमें कई एडवांस फीचर्स और फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है।

Exit mobile version