Home ऑटो Hero Glamour Xtec 2.0 and Xtreme 125R Bikes: किफाएती दाम में मिल...

Hero Glamour Xtec 2.0 and Xtreme 125R Bikes: किफाएती दाम में मिल सकता है थ्रिल और एडवेंडर राइडिंग एक्सपीरियंस, डिजाइन के साथ लुभाएगी धांसू माइलेज

Hero Glamour Xtec 2.0 and Xtreme 125R Bikes: हीरो ग्लैमर एक्सटेक 2.0 बाइक को इस साल के आखिर तक मार्केट में उतारा जा सकता है। वहीं, हीरो एक्सट्रीम 125आर मोटरसाइकिल में काफी बढ़िया खूबियां देखने को मिलती हैं।

Hero Glamour Xtec 2.0 and Xtreme 125R Bikes
Photo Credit: Google, Hero Glamour Xtec 2.0 and Xtreme 125R Bikes

Hero Glamour Xtec 2.0 and Xtreme 125R Bikes: अगर आप बाइक लवर हैं, तो आपको हीरो मोटोकॉर्प की ये 2 बाइक काफी पसंद आ सकती हैं। हीरो ग्लैमर एक्सटेक 2.0 और एक्सट्रीम 125आर बाइक में काफी दमदार डिजाइन, इंजन और परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है। हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिल वैसे भी अपनी पावरफुल क्षमता देने के लिए फेमस है। ऐसे में लोगों को हीरो ग्लैमर एक्सटेक 2.0 मोटरसाइकिल का बेसब्री से इंतजार है। जी हां, हीरो ग्लैमर एक्सटेक 2.0 बाइक अभी तक मार्केट में नहीं आई है।

Hero Glamour Xtec 2.0 and Xtreme 125R Bikes: ग्लैमर एक्सटेक 2.0 में मिलेंगे ये स्पेक्स

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हीरो ग्लैमर एक्सटेक 2.0 और एक्सट्रीम 125आर बाइक किफाएती दाम में राइडर को धांसू राइडिंग एक्सपीरियंस प्रदान कर सकती है। हीरो ग्लैमर एक्सटेक 2.0 बाइक में अपीलिंग लुक के साथ नया डिजाइन आने की संभावना है। रिपोर्ट्स की मानें, तो हीरो ग्लैमर एक्सटेक 2.0 बाइक को 125cc सेगमेंट में लाया जा सकता है। इस बाइक में TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, TBT नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्शन के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स जोड़े जा सकते हैं।

हीरो ग्लैमर एक्सटेक 2.0 और एक्सट्रीम 125आर बाइक: एक्सट्रीम में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

वहीं, Hero Glamour Xtec 2.0 and Xtreme 125R Bikes में से हीरो एक्सट्रीम 125आर बाइक को 3 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें 124.7cc का BS6 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 11.4bhp की ताकत और 10.5Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें एबीएस की सुविधा भी शामिल की गई है। इसके फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। बाइक के आगे वाले पहिए में टेलीस्कोपिक और रियर व्हील में मोनोशॉक सस्पेंशन जोड़ा गया है।

स्पेक्सहीरो ग्लैमर एक्सटेक 2.0हीरो एक्सट्रीम 125आर
इंजन125cc 124.7cc
पावर10.4bhp 11.4bhp
टॉर्क8.5Nm 10.5Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड5 स्पीड
माइलेज60 से 70KMPL 55 से 66KMPL

हीरो ग्लैमर एक्सटेक 2.0 और एक्सट्रीम 125आर बाइक का क्या है प्राइस?

वहीं, अगर Hero Glamour Xtec 2.0 and Xtreme 125R Bikes की माइलेज की बात करें, तो दोनों की माइलेज काफी बढ़िया रह सकती है। हीरो ग्लैमर एक्सटेक 2.0 बाइक में 60 से 70KMPL की माइलेज आने की संभावना है। दूसरी तरफ, हीरो एक्सट्रीम 125आर मोटरसाइकिल में 55 से 66KMPL की माइलेज रह सकती है। हीरो ग्लैमर एक्सटेक 2.0 बाइक को अक्तूबर 2025 तक मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इसका दाम 1.03 लाख रुपये एक्सशोरूम रहने की आशंका है। वहीं, हीरो एक्सट्रीम 125आर का एक्सशोरूम दाम 98425 रुपये दिल्ली है।

Exit mobile version