Home ऑटो Hero Splendor Electric Bike: 15 अगस्त पर हीरो दे सकती है खास...

Hero Splendor Electric Bike: 15 अगस्त पर हीरो दे सकती है खास सरप्राइज, क्या 1 लाख रुपये से कम दाम में मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स? 250KM की रेंज उड़ाएगी गर्दा

Hero Splendor Electric Bike: हीरो मोटोकॉर्प अपनी फेमस बाइक का इलेक्ट्रिक अवतार लाने की तैयारी कर रही है। आगामी हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर कई खबरें सामने आई हैं। इसमें 250KM की रेंज मिल सकती है।

Hero Splendor Electric Bike
Photo Credit: Google, Hero Splendor Electric Bike की संभावित फोटो

Hero Splendor Electric Bike: पिछले एक साल के दौरान टू व्हीलर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में कई छोटी कंपनियों ने भी अपना वर्चस्व बढ़ाया है। ऐसे में दो पहिया मार्केट की लोकप्रिय वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भी बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। जी हां, कई लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो हीरो कंपनी अपनी सबसे पॉपुलर बाइक हीरो स्प्लेंडर को इलेक्ट्रिक अवतार में ला सकती है। अपकमिंग हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर इंटरनेट पर कई तरह की अटकलें चल रही हैं।

Hero Splendor Electric Bike Launch Date

ताजा रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो मालूम होता है कि हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्च डेट 15 अगस्त 2025 हो सकती है। हालांकि, कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक को जनवरी 2026 तक इंडियन मार्केट में उतारा जा सकता है।

Hero Splendor Electric Bike Price

लीक्स पर भरोसा करें, तो बताया गया है कि हीरो मोटोकॉर्प अपनी आगामी इलेक्ट्रिक बाइक को अफोर्डेबल प्राइस में उतार सकती है। ऐसे में जो लोग हीरो स्प्लेंडर बाइक के दीवाने हैं, वो अपकमिंग हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक को खरीद सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 95000 रुपये के आसपास रह सकती है।

हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक की संभावित हाईटेक खूबियां

जानकारी के अनुसार, अपकमिंग Hero Splendor Electric Bike के डिजाइन की बात करें, तो इसमें नया रिफ्रेश लुक, लुभावना और अपीलिंग स्टाइल यूथ को सबसे अधिक प्रभावित कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को स्लीक बॉडी और नए साइड पैनल ग्राफिक्स से लैस किया जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि बाइक को हल्के वजन के साथ लाने की चर्चा है।

वहीं, हीरो स्प्लेंडर बाइक की तरह ही हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक में भी कई मॉर्डन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें फुली डिजिटल डैशबोर्ड, स्मार्ट नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ कनेक्शन, बाइक ट्रैकिंग और एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे हाईटेक स्पेक्स को शामिल किया जा सकता है।

स्पेक्सहीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक की संभावित खूबियां
बैटरी3.5kWh
रेंज250KM
पावर19ps
टॉर्क70Nm
टॉप स्पीड120KMPH

हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक में मिलेगी दमदार बैटरी और रेंज

लीक्स की मानें, तो आगामी Hero Splendor Electric Bike में 3.5kWh की बैटरी को जोड़ा जा सकता है। यह बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 250KM की रेंज प्रदान कर सकती है। ऐसे में डेली राइडर के लिए यह इलेक्ट्रिक बाइक काफी उपयोगी साबित हो सकती है। बताया जा रहा है कि हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक में फास्ट चार्जिंग की सुविधा को भी शामिल किया जा सकता है। फिलहाल, यह सारी सूचना सिर्फ अफवाहों पर आधारित है। अभी तक हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से कुछ भी आधिकारिक नहीं किया गया है।

Exit mobile version