Home ऑटो Hero Splendor Electric Bike: जल्द खत्म हो सकता है इंतजार, सुपर हिट...

Hero Splendor Electric Bike: जल्द खत्म हो सकता है इंतजार, सुपर हिट फीचर्स के साथ मिलेगी इतनी रेंज; क्या 1 लाख रुपये से कम होगी कीमत?

Hero Splendor Electric Bike: हीरो मोटोकॉर्प अपनी पॉपुलर बाइक स्प्लेंडर को इलेक्ट्रिक अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। इस आगामी बाइक में आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

Hero Splendor Electric Bike
Hero Splendor Electric Bike की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Hero Splendor Electric Bike: इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बढ़ती डिमांड ने कंपनियों ने इस ओर ध्यान देने पर मजबूर किया है। ऐसे में इस साल कई वाहन कंपनियां अपने तगड़े ईवी वाहन लाने की तैयारी कर रही हैं। इसमें देश की नामचीन टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का भी नाम आता है। कई हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हीरो अपनी मशहूर कम्यूटर बाइक को इलेक्ट्रिक अंदाज में उतारने की योजना बना रहा है। इंटरनेट पर हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

Hero Splendor Electric Bike कब तक देगी दस्तक?

कुछ ताजा रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक को मार्च में होली के आसपास भारतीय बाजार में लॉन्च करने की संभावना है। हालांकि, कुछ अन्य लीक्स में बताया जा रहा है कि दो पहिया वाहन कंपनी इस आगामी इलेक्ट्रिक बाइक को साल के आखिर में फेस्टिव सीजन के दौरान उतार सकती है।

हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक का अनुमानित दाम

उधर, हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक की संभावित कीमत को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसका प्राइस 1 लाख रुपये से कम रखा जा सकता है। ताकि कम आय वाले लोग भी आसानी से इलेक्ट्रिक बाइक का लुत्फ उठा सके। ऐसे में इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक को अफोर्डेबल मार्केट में लाकर हीरो मोटोकॉर्प धूम मचा सकती है।

युवाओं को लुभाएगा दमदार डिजाइन और हाईटेक फीचर्स

ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक में आगे और पीछे की तरफ काफी आकर्षक डिजाइन मिलने की उम्मीद है। इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, एलईडी टर्न इंडीकेटर और 19 इंच के अलॉय व्हील्स शामिल किए जा सकते हैं। साथ ही इलेक्ट्रिक बाइक में साइड पैनल पर अपीलिंग ग्राफिक्स देखने को मिल सकते हैं। कुछ अन्य लीक्स में बताया जा रहा है कि इसमें डिजिटल डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट नेविगेशन कई दमदार सेफ्टी खूबियां आने की भी संभावना है।

स्पेक्सहीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक की लीक डिटेल
बैटरी3.3kWh
रेंज150 से 200KM
पावर21bhp
टॉर्क17Nm
टॉप स्पीड90KMPH

कैसी हो सकती है इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में बताया गया है कि अपकमिंग हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक में 3.3kWh की बैटरी को जोड़ा जा सकता है। यह बैटरी फुल चार्ज पर 150 से 200KM तक की रेंज प्रदान कर सकती है। इसके दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक और धाकड़ सस्पेंशन आने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि इसमें क्विक चार्जिंग की सुविधा को शामिल करने की संभावना है। हालांकि, अभी तक बाइक मेकर ने इस संबंध में कुछ भी आधिकारिक नहीं किया है।

Exit mobile version