Tata Punch Facelift vs Maruti Suzuki Fronx: टाटा मोटर्स ने अपनी नई पंच एसयूवी को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। ऐसे में टाटा ने 2 महीनों के अंदर ही 2 बड़े धमाके कर दिए हैं। टाटा ने सिएरा के बाद नई पंच में कई बदलाव किए। कार बाजार में टाटा पंच फेसलिफ्ट गाड़ी की तुलना मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एसयूवी के साथ की जा रही है। ऐसे में दोनों एसयूवी में से कौन सी गाड़ी ज्यादा सुरक्षित है। अगर आप इनमें से किसी को खरीदने की सोच रहे हैं, तो एक बार इस पर गौर करें।
Tata Punch Facelift vs Maruti Suzuki Fronx: दोनों की कीमत
अगर टाटा पंच फेसलिफ्ट एसयूवी की कीमत की बात करें, तो इसका शुरुआती प्राइस 5.59 लाख रुपये एक्सशोरूम रखा गया है। वहीं, इसके टॉप मॉडल का दाम 9.29 लाख रुपये निर्धारित किया गया है। दूसरी तरफ, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की शुरुआती कीमत 684900 रुपये एक्सशोरूम तय की गई है।
टाटा पंच फेसलिफ्ट में मिलती हैं कई सारी हाईटेक सेफ्टी खूबियां
वाहन कंपनी ने टाटा पंच फेसलिफ्ट में यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है। कंपनी ने इसमें कई फीचर्स शामिल किए हैं। इसमें 6 एयरबैग, ईएसपी, टीपीएमएस, क्रूज कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, चाइल्ड सीट माउंट, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, रिवर्स कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर की सुविधा दी गई है। साथ ही BNCAP क्रैश सेफ्टी टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को खास बनाते हैं ये सेफ्टी फीचर्स
दूसरी तरफ, मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एसयूवी में पैसेंजर सेफ्टी के लिए भी कई खूबियों को शामिल किया है। इसमें 6 एयरबैग, ईएसपी, एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग कैमरा और चाइल्ड सेफ्टी एंकर्स मिलते हैं।
| स्पेक्स | टाटा पंच फेसलिफ्ट | मारुति सुजुकी फ्रोंक्स |
| इंजन | 1.2 लीटर | 1.2 लीटर |
| पावर | 120hp | 88bhp |
| टॉर्क | 170Nm | 113Nm |
| गियरबॉक्स | मैनुअल | मैनुअल-ऑटोमैटिक |
दोनों में से किस एसयूवी को खरीदना चाहिए?
अगर आप सुरक्षा के लिहाज से टाटा पंच फेसलिफ्ट बनाम मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एसयूवी में से किसी एक को चुनना चाहते हैं, तो नई पंच गाड़ी बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।
