Home ऑटो Maruti Swift 2026: हो गया खुलासा! स्पोर्टी डिजाइन के साथ तहलका मचाएगा...

Maruti Swift 2026: हो गया खुलासा! स्पोर्टी डिजाइन के साथ तहलका मचाएगा हाइब्रिड इंजन, सुरक्षा से नहीं होगा कोई समझौता; जानें लीक्स

Maruti Swift 2026: मारुति सुजुकी कार कंपनी इस साल अपनी फेमस हैचबैक गाड़ी स्विफ्ट को हाइब्रिड अवतार में उतार सकती है। इसमें दमदार खूबियां और स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिल सकता है।

Maruti Swift 2026
Maruti Swift 2026 की सांकेतिक फोटो, Photo Credit: Google

Maruti Swift 2026: बीते एक साल के दौरान कार बाजार में भले ही बड़ी और इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में तेजी देखी गई है। साथ ही कई वाहन कंपनियां अब अपने लोकप्रिय वाहन मॉडलों को हाइब्रिड अवतार में भी उतारने की तैयारियां कर रही हैं। इसमें मारुति सुजुकी कार निर्माता का भी नाम शुमार है। कई हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जल्द ही मारुति स्विफ्ट 2026 को मार्केट में लाया जा सकता है। इस अपकमिंग गाड़ी में हाइब्रिड पावरट्रेन को शामिल करने का अनुमान है। इससे लोगों को पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक की भी सुविधा मिल सकती है।

Maruti Swift 2026 जल्द हो सकती है लॉन्च

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी मारुति स्विफ्ट 2026 कार को इस साल त्योहारी मौसम में लॉन्च करने की योजना है। हालांकि, कुछ अन्य लीक्स में बताया गया है कि कार कंपनी मई से जून के दौरान भी अपनी दमदार हाइब्रिड गाड़ी को उतार सकती है।

मारुति स्विफ्ट 2026 का अनुमानित दाम

वहीं, अपकमिंग मारुति स्विफ्ट 2026 कार को एंट्री लेवल सेगमेंट में पेश करने की चर्चा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इसका संभावित दाम 6 से 10 लाख रुपये एक्सशोरूम रहने की उम्मीद है।

बोल्ड लुक और लुभावने फीचर्स आते ही बना लेंगे दीवाना

उधर, ताजा रिपोर्ट्स पर यकीन करें, तो आगामी मारुति स्विफ्ट 2026 गाड़ी में बेहद ही आकर्षक रंग-रूप देखने को मिल सकता है। इसमें बाहरी तरफ नए डिजाइन के एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएलएस, एलईडी फॉग लैंप और नए लुक का फ्रंट व रियर बंपर दिया जा सकता है। साथ ही 18 इंच के स्टाइलिश अलॉय व्हील्स शामिल किए जा सकते हैं। साइड में ब्लैक क्लेडिंग और पारंपरिक डोर्स आने की संभावना है।

वहीं, हैचबैक कार में लुभावना इंटीरियर डिजाइन, नई थीम के साथ डैशबोर्ड, पावर्ड विंडो, टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

स्पेक्समारुति स्विफ्ट 2026 की लीक खूबियां
इंजन1.2 लीटर-इलेक्ट्रिक मोटर
पावर80bhp
टॉर्क113Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक

फुल सेफ्टी के साथ हाइब्रिड पावरट्रेन मचाएगी धूम

रिपोर्ट्स की मानें, तो मारुति स्विफ्ट 2026 गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ऑल डिस्क ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस पैक को भी शामिल करने की योजना है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसके साथ माइल्ड इलेक्ट्रिक बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जोड़ा सकता है। ऐसे में वाहन चालकों को हाइब्रिड इंजन से काफी बढ़िया माइलेज मिलने की आशंका है। हालांकि, अभी तक कार कंपनी ने इस बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Exit mobile version