Home ऑटो Tata Punch Facelift: नई पंच की ये 3 खूबियां आते ही खरीदने...

Tata Punch Facelift: नई पंच की ये 3 खूबियां आते ही खरीदने के लिए करेंगी मजबूर, लॉन्च से पहले रिवील हुए लुभावने कलर ऑप्शन्स

Tata Punch Facelift: अगले कुछ दिनों में टाटा पंच फेसलिफ्ट एसयूवी धमाल मचाने वाली है। ऐसे में कार कंपनी ने गाड़ी के आकर्षक एक्सटीरियर कलर विकल्पों को रिवील कर दिया है।

Tata Punch Facelift
Tata Punch Facelift, Photo Credit: Google

Tata Punch Facelift: नए साल के साथ ही टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर माइक्रो एसयूवी टाटा पंच के नए अवतार को लाने की घोषणा कर दी थी। ऐसे में कार बाजार में टाटा पंच फेसलिफ्ट को लेकर जोरो-शोरो से चर्चा चल रही है। वाहन कंपनी ने नई पंच के लॉन्च से पहले कई अहम जानकारी को साझा किया है। ऐसे में अगर आप इस अपकमिंग गाड़ी को लेने का विचार कर रहे हैं, तो आपको इन 3 खूबियों पर ध्यान देना चाहिए।

Tata Punch Facelift जल्द होगी लॉन्च

वाहन कंपनी टाटा मोटर्स के मुताबिक, टाटा पंच फेसलिफ्ट को 13 जनवरी 2026 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में बस कुछ ही दिनों का इंतजार रह गया है।

अपग्रेडिड डिजाइन जीत सकता है लाखों लोगों का दिल

वहीं, टाटा पंच फेसलिफ्ट का बाहरी डिजाइन काफी बदला हुआ होगा। इसमें हेडलाइट्स और टेललाइट्स जैसे नए एलिमेंट्स, नए ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स, नए फ्रंट और रियर बंपर, नए एलईडी डीआरएलएस, अपडेटेड ग्रिल और पीछे एक एलईडी लाइट बार दी जाएगी।

कई हाईटेक खूबियां मचाएंगी धमाल

आगामी टाटा पंच फेसलिफ्ट गाड़ी में कई एडवांस फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। इसमें वायरलेस एप्पल कार प्ले, और एंड्रॉयड ऑटो से लैस 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, टाइप-सी फास्ट चार्जिंग पोर्ट और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती है।

दमदार पावरट्रेन विकल्प उड़ाएंगे गर्दा

इसके अलावा, टाटा पंच फेसलिफ्ट कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एनए यानी नेचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड दोनों तरह से पेश किया जाएगा। 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स मिल सकते हैं।

कलर ऑप्शन्स हुए रिवील

आगामी एसयूवी टाटा पंच फेसलिफ्ट एसयूवी में 6 एक्सटीरियर रंगों को जोड़ा गया है। इसमें सियानटैफिक ब्लू, कैरमेल येलो, बंगाल रूज रेड, डेटोना ग्रे, कूर्ग क्लाउड्स सिल्वर और प्रिस्टिन व्हाइट शामिल हैं।

स्पेक्सटाटा पंच फेसलिफ्ट की लीक डिटेल
इंजन1.2 लीटर
पावर88bhp
टॉर्क172Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज25kmpl

टाटा पंच फेसलिफ्ट का अनुमानित प्राइस

कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टाटा पंच फेसलिफ्ट एसयूवी का शुरुआती दाम 6 लाख रुपये रखा जा सकता है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 12 लाख रुपये तक जा सकती है। फिलहाल, इसकी सटीक जानकारी के लिए लॉन्च का इंतजार करना होगा।

Exit mobile version