Home ऑटो Hero Splendor Plus vs Bajaj Platina 110: माइलेज ही नहीं इंजन में...

Hero Splendor Plus vs Bajaj Platina 110: माइलेज ही नहीं इंजन में भी स्प्लेंडर से कम नहीं है प्लेटिना? देखें फीचर्स- कीमत का कंपेरिजन

Hero Splendor Plus vs Bajaj Platina 110: हीरो और बजाज कंपनी की ये दो ऐसी बाइक्स हैं, जिन्हें ग्राहकों के द्वारा काफी खरीदा जाता है। बजट में आने वाली इन दोनों मोटरसाइकिल में से कौन सी बेहतर है इस तुलना में जानें।

Hero Splendor Plus vs Bajaj Platina 110
Hero Splendor Plus vs Bajaj Platina 110L: Picture Credit: Google

Hero Splendor Plus vs Bajaj Platina 110: बजट में ज्यादा माइलेज देने वाली जब भी किसी मोटरसाइकिल की बात होती है तो लोगों का ध्यान हीरो स्प्लेंडर प्लस पर जाता है। फील्ड में इस बाइक का खूब इस्तेमाल होता है। लेकिन क्या आपको पता है? इस बाइक को सीधी टक्कर अपने फीचर्स और कीमत से बजाज प्लेटिना 110 देती है। अगर आप भी कोई मोटर साइकिल खरीदना चाहते हैं तो पहले इन दोनों बाइक्स की कंपेरिजन देख लीजिए। क्योंकि इन दोनों मोटरसाकिल में मामूली सा फर्क है।

हीरो स्प्लेंडर प्लस की ऑन रोड कीमत और माइलेज क्या है?

हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक की ऑन रोड कीमत 88000 हजार के आस-पास पड़ती है। अलग-अलग राज्यों और शहरों में ये कीमत बदल सकती है। वहीं, स्प्लेंडर 80.6 किमी प्रति लीटर तक माइलेज दे सकती है। ये बहुत ही कम पेट्रोल पर ज्यादा चलती है। यही वजह है कि, इसे इतना ज्यादा खरीदा जाता है।

बजाज प्लेटिना 110 की ऑन रोड कीमत और माइलेज क्या है?

बजाज प्लेटिना 110 की ऑन रोड कीमत 70 से 75 हजार के आस-पास है। ये इसके वेरियंट के हिसाब से भिन्न है। प्लेटिना का माइलेज माइलेज 70 kmpl तक हो सकता है।

Hero Splendor Plus vs Bajaj Platina 110 के स्पेसिफिकेशन के अंतर

फीचरबजाज प्लेटिना 110 हीरो स्प्लेंडर प्लस
इंजन115.45 cc का इंजन मिलता है।97.2 cc का इंजन मिलता है।
टॉर्क9.81 Nm की टॉर्क जनरेट करता है।8.05 Nm की टॉर्क जनरेट करता है।
पावर8.6 PS की पावर जनरेट करता है।8.02 PS की पावर जनरेट करती है।
माइलेज70 किमी का माइलेज दे सकता है।80.6 किमी का माइलेज दे सकता है।
ब्रेकDrum ब्रेक मिलते हैं।Drum ब्रेक मिलते हैं।
स्टार्टकिक और सेल्फ स्टार्ट के साथ आती है।किक और सेल्फ स्टार्ट के साथ आती है।
गियर बॉक्सगियर बॉक्स 4 दिए गए हैं।गियर बॉक्स 4 दिए गए हैं।

बजाज और हीरो की ये दोनों ही बजट फ्रेंडली बाइक्स हैं। दोनों ही अच्छा माइलेज देती हैं। आप इनमें से कोई भी बाइक खरीद सकते हैं।

Exit mobile version