Home ऑटो Royal Enfield Meteor 350: पहाड़ों के नो नेटवर्क एरिए में सटीक नेविगेशन...

Royal Enfield Meteor 350: पहाड़ों के नो नेटवर्क एरिए में सटीक नेविगेशन चाहिए तो खरीदें मीटियोर 350 बाइक , ट्रिपर नेविगेशन ही नहीं माइलेज में भी है 1 नंबर

Royal Enfield Meteor 350: अगर आप ऊंचे पहाड़ों पर बाइक राइड रने का शौक रखते हैं तो रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 से बेस्ट शायद ही कोई दूसरा विकल्प मिलेगा। ये बाइक अपने माइलेज और नेविगेशन के लिए जानी जाती है।

Royal Enfield Meteor 350
Royal Enfield Meteor 350: Picture Credit: Google

Royal Enfield Meteor 350: ऑफ रोडिंग के शौकिनों के सामने सबसे बड़ी समस्या तब आती है जब वो ऊंचे पहाड़ों पर पहुंच जाते हैं और नेटवर्क ना होने के कारण उनके मैप का नेविगेशन रुक जाता है। जिसकी वजह से रास्ते को ढूंढने में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगों के लिए रॉयल एनफिल्ड ने मार्केट में एक बेहद शानदार बाइक उतारी हुई है। रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 अपने माइलेज और ट्रिपर नेविगेशन के लिए जानी जाती है। नेटवर्क ना होने के बाद भी इसका नेविगेशन बिल्कुल सटीक जानकारी देता है।

Royal Enfield Meteor 350 का ट्रिपर नेविगेशन फीचर कैसे करता है काम?

रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 में ट्रिपर नेविगेशन दिया गया है। जिन क्षेत्रों में नेटवर्क नहीं होता है वहां पर ये गूगल मैप की तरह ही सही रास्ता दिखाता है। टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम बनाने का उद्देश्य राइडर की सुरक्षा है। ये बाइक के इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर एक डिस्प्ले की तरह काम करता है। तेज धूप में भी ये बिल्कुल साफ दिखता है। इसके साथ ही इसके लगे होने से फोन में गूगल मैप देखने की कोई भी जरुरत नहीं पड़ती है। नेविगेशन का ये फीचर ब्लूटूथ की मदद से फोन के ऐप से कनेक्ट होकर काम करता है। बिना नेटवर्क वाले क्षेत्रों के लिए ये बहुत ही जरुरी फीचर है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी सभी मोटर साइकिल में ये फीचर दिया है।

रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 क्रूजर बाइक का इंजन और माइलेज

रॉयल एनफ़ील्ड मिटियर 350 एक क्रूजर बाइक है। इसमें 349.34 cc का इंजन दिया गया है। ये 33 kmpl तक का माइलेज दे सकती है। लेकिन पहाड़ों की ऊंचाई पर ये कम भी हो सकता है।

रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 की ऑन रोड कीमत

रॉयल एनफ़ील्ड की इस ऑफर रोडिंग बाइक की ऑन रोड कीमत 2,24,973 लाख के आस-पास है। अलग-अलग राज्यों और शहरों में ये कीमत भिन्न हो सकती है। मार्केट में ये 4 वेरियंट में मौजूद है। जिनके नाम Meteor 350 Stellar, Meteor 350 Aurora और Meteor 350 Supernova है। इन्हीं के हिसाब से इसकी कीमत रखी गई है।

Meteor 350 के स्पेसिफिकेशन

फीचर रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350
इंजन349.34 cc का इंजन मिलता है।
पावर20.2 bhp @ 6100 rpm की पावर जनरेट करती है।
टॉर्क 27 Nm @ 4000 rpm की टॉर्क जनरेट करती है।
ब्रेकDual Channel ABS के साथ डिस्क ब्रेक मिलते हैं।
इंस्ट्रूमेंट कंसोलसेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है।
डिस्प्लेLCD डिस्प्ले के साथ सी टाइप चार्जर पोर्ट दिया गया है।
स्पीड112 से लेकर 161 km/h की स्पीड दे सकती है।
ग्राउंड क्लीयरेंस170 mm ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।

रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 बाइक अपनी इन्हीं खूबियों के कारण काफी पसंद की जाती है। ये एक क्रूजर बाइक है, जिसे टूटे-फूटे पहाड़ों के रास्तों के लिए ही बनाया गया है।

Exit mobile version