Home ऑटो Hero Super Splendor Xtec: भाई दूज 2025 से पहले टॉप क्लास बाइक...

Hero Super Splendor Xtec: भाई दूज 2025 से पहले टॉप क्लास बाइक पर उठाएं 31000 रुपये तक का फायदा, खास फीचर से ट्रैफिक में भी आसान हो जाती है राइडिंग

Hero Super Splendor Xtec: भाई दूज 2025 से पहले हीरो मोटोकॉर्प की शक्तिशाली मोटरसाइकिल को दमदार लाभ के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है। इस बाइक में जबरदस्त माइलेज के साथ एक खास टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलती है।

Hero Super Splendor Xtec, Photo Credit: Hero MotoCorp

Hero Super Splendor Xtec: इस त्योहारी मौसम में हर वाहन कंपनी अपने पॉपुलर मॉडलों पर बढ़िया ऑफर्स दे रही है। ऐसे में अगर आप इस भाई दूज 2025 के मौके पर नई बाइक खरीदने के लिए घर से जा रहे हैं, तो हीरो मोटोकॉर्प की जबरदस्त डील आपको आकर्षित कर सकती है। दरअसल, लोकप्रिय टू व्हीलर कंपनी दमदार माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक पर 31000 रुपये तक बचाने का विशेष अवसर दे रही है। इसके बाद बाइक की कीमत काफी कम हो सकती है।

भाई दूज 2025 के अवसर पर Hero Super Splendor Xtec पर उठाएं 31000 रुपये तक का फायदा

दो पहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक, जीएसटी में सुधार होने के बाद हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक मोटरसाइकिल पर 15000 रुपये तक का जीएसटी बेनिफिट मिल सकता है। साथ ही 6000 रुपये तक का कॉरपोरेट ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके अलावा, 10000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं। इस तरह से कुल मिलाकर ग्राहकों को 31000 रुपये तक की बचत हो सकती है। टू व्हीलर कंपनी ने इस बाइक का एक्सशोरूम दाम 81998 रुपये ड्रम ब्रेक वेरिएंट दिल्ली रखा है।

Photo Credit: Hero MotoCorp

हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक में धूम मचाती है यह खास टेक्नोलॉजी

पॉपुलर कम्यूटर बाइक की खास टेक्नोलॉजी की बात करें, तो इसमें दो पहिया वाहन कंपनी ने ऑटो सेल तकनीक का इस्तेमाल किया है। इस सुविधा की वजह से बाइक को भारी ट्रैफिक की स्थिति में भी काफी सरलता के साथ चलाया जा सकता है। ऐसे में बाइक चलाने में थकान का अनुभव कम होता है और सफर मजेदार बनता है। वहीं, इस बाइक में आई3एस टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है। ऐसे में बाइक की फ्यूल एफिशियंसी लगातार बढ़ती रहती है। इससे मोटरसाइकिल ईंधन की खपत कम करती है।

स्पेक्सहीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक
इंजन124.7cc
पावर10.72bhp
टॉर्क10.6Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल
माइलेज68KMPL

तगड़ी माइलेज के साथ मिलती है दमदार परफॉर्मेंस

उधर, हीरो की इस धाकड़ कम्यूटर बाइक के डिजाइन की बात करें, तो इसमें काफी सरल और ओल्ड ट्रेंड देखने को मिलता है। हालांकि, साइड पैनल पर कुछ लुभावने ग्राफिक्स इसे आकर्षक बनाते हैं। कंपनी ने अपने आधिकारिक पेज पर दावा किया है कि यह बाइक 68KMPL की माइलेज दे सकती है। इसमें 124.7cc का सिंगल सिलेंडर बीएस-6 इंजन मिलता है। यह 10.72bhp की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है।

Exit mobile version