Maruti Ertiga 2025: महंगी 7 सीटर गाड़ियों से मारुति की ये किफायती MUV क्यों है बेस्ट? खरीदने से पहले जानें

Maruti Ertiga 2025: मारुति की इस 7 सीटर कार को ग्राहकों के द्वारा काफी खरीदा जाता है। इसके फीचर्स लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आते हैं। अर्टिगा अच्छा माइलेज के साथ बड़ा बूट स्पेस भी देती है।

Maruti Ertiga 2025: देश में वैसे तो कई सारी देसी और विदेशी कंपनियों ने बड़े परिवार वालों के लिए 7 सीटर गाड़ियों को पेश किया हुआ है। लेकिन जो जलवा मारुति सुजुकी की अर्टिगा का देखने को मिलता है। वो किसी दूसरी कार का नहीं है। आम और खास लोगों के द्वारा इस एमयूवी को खूब खरीदा जाता है। इसकी वजह है बजट फ्रेंडली कीमत और ज्यादा लोगों के बैठने की जगह। इसके साथ ही ये माइलेज भी बहुत अच्छा देती है। ग्राहकों की पसंद को देखते हुए कंपनी ने अर्टिगा 2025 मल्टी यूटिलिटी व्हीकल को अपडेट के साथ इसी साल पेश किया है।

मारुति अर्टिगा सीएनजी और पेट्रोल वेरियंट का ऑन रोड प्राइज क्या है?

मारुति अर्टिगा का पेट्रोल वेरियंट ऑन रोड 9.57 लाख से शुरु होता है। वहीं, अर्टिगा सीएनजी वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 11.78 लाख रुपये के आस-पास है। ये अलग-अलग शहरों और राज्यों में भिन्न हो सकती है।

मारुति अर्टिगा सीएनजी और पेट्रोल वेरियंट का माइलेज कितना देती है?

मारुति अर्टिगा मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही वेरियंट में उपलब्ध है। अगर आप इसका पेट्रोल फ्यूल वेरियंट लेते हैं तो ये 20. 51 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। वहीं, इसका सीएनजी वेरियंट 26.11 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है।

Maruti Ertiga सेफ्टी रेटिंग क्या है?

की बात करें तो इसे ग्लोबल एनसीएपी में 3 स्टार की रेटिंग दी गई है। इसके पुराने मॉडल को सेफ्टी में 1 स्टार की रेटिंग दी गई है। इसके सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स और कैमरा , हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

मारुति की 7 सीटर कार की डिटेल

फीचर मारुति सुजुकी अर्टिगा
इंजन 1462 cc का इंजन दिया गया है।
पावर102 bhp @ 6000 rpm पावर जनरेट करती है।
टॉर्क136.8 Nm @ 4400 rpm टॉर्क जनरेट करती है।
ट्रांसमिशनट्रांसमिशन 5 मिलते हैं।
ब्रेकएंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिस्क और ड्रम ब्रेक मिलते हैं।
बूट स्पेस209 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

मारुति सुजुकी अर्टिगा एक बेहद शानदार 7 सीटर एमयूवी कार है, ये अपने फीचर्स के लिए जानी जाती है। इन तमाम खूबियों के कारण इसे ग्राहक इतना ज्यादा खरीदते हैं।

Exit mobile version