Home ऑटो Hero Xoom 160: स्टाइल और परफॉर्मेंस का बादशाह, सेफ्टी में भी नहीं...

Hero Xoom 160: स्टाइल और परफॉर्मेंस का बादशाह, सेफ्टी में भी नहीं होता कोई समझौता; इस खास टेक्नोलॉजी से बेहतर होती है फ्यूल एफिशियंसी

Hero Xoom 160: हीरो जूम 160 स्कूटर में अनोखा स्टाइल और परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। स्कूटर में हाईटेक सेफ्टी फीचर्स के साथ खास टेक्नोलॉजी आती है। इससे फ्यूल एफिशियंसी बेहतर हो सकती है।

Hero Xoom 160
Photo Credit: Hero MotoCorp, Hero Xoom 160

Hero Xoom 160: इस महीने 22 सितंबर से नवरात्रि की शुरूआत हो रही है। साथ ही केंद्र सरकार के जीएसटी के रेट में बदलाव के बाद वाहन कंपनियों ने अपने मॉडलों के दाम कम कर दिए हैं। अधिकतर फॉर और टू व्हीलर कंपनियां 22 सितंबर 2025 से ही जीएसटी की नई दरों का फायदा ग्राहकों को देना शुरू करेंगी। ऐसे में इस शुभ अवसर पर अगर आप नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो हीरो मोटोकॉर्प का स्टाइलिश और पावरफुल स्कूटर हीरो जूम 160 आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

Hero Xoom 160 Price

दो पहिया कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि हीरो जूम 160 का प्राइस 148500 रुपये एक्सशोरूम तय किया गया है।

हीरो जूम 160 स्कूटर में मिलता है यूनिक स्टाइल और धांसू फीचर्स

अगर डिजाइन की बात करें, तो Hero Xoom 160 स्कूटर में एडवेंचर मैक्सी स्टाइल लुक देखने को मिलता है। कंपनी ने इसका डिजाइन काफी प्रीमियम रखा है। साथ ही मस्कुलर बॉडीवर्क देखने को मिलता है। स्कूटर में बड़ा स्टांस, स्प्लिट LED हेडलाइट, सिंगल पीस सीट और 14 इंच के अलॉय व्हील्स जोड़े गए हैं। स्कूटर में कंफर्ट के लिए कई सारी सुविधाएं मिलती हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें सुपीरियर ग्रिप मिलती है। ऐसे में राइडर को बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है। स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, स्मार्ट की, टीबीटी नेविगेशन और i3S साइलेंट टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर फ्यूल एफिशियंसी मिलती है।

स्पेक्सहीरो जूम 160
इंजन156cc
पावर14.6bhp
टॉर्क14Nm
गियरबॉक्सCVT
माइलेज40KMPL

हीरो जूम 160 देता है जबरदस्त माइलेज

उधर, Hero Xoom 160 स्कूटर में 156cc का BS6 लिक्विड कूल्ड इंजन आता है। यह 14.6bhp की ताकत और 14Nm का टॉर्क मिलता है। स्कूटर में CVT गियरबॉक्स मिलता है। स्कूटर में 7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। वहीं, सेफ्टी के लिए एबीएस के साथ ड्यूल डिस्क ब्रेक की सुविधा जोड़ी गई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्कूटर लगभग 40KMPL की माइलेज मिलने का दावा किया जाता है।

Exit mobile version