Home ऑटो Hindustan Motors Ambassador: दमदार फीचर्स और अट्रैक्टिव लुक के साथ फिर आएगी...

Hindustan Motors Ambassador: दमदार फीचर्स और अट्रैक्टिव लुक के साथ फिर आएगी एंबेसडर कार, जानिए बड़ा अपडेट

0
Hindustan Motors Ambassador

Hindustan Motors Ambassador: देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर की नींव रखने वाली पहली कार एंबेसडर थी, जी हां साल 1954 में हिंदुस्तान मोटर्स और इंग्लैंड की मॉरिस मोटर्स (जिसे आज एमजी मोटर्स कहते हैं) के बीच उत्पादन को लेकर समझौता हुआ था। मगर दोनों के बीच ये समझौता अधिक दिन तक नहीं चला। इसके बाद हिंदुस्तान मोटर्स ने साल 1958 में एंबेसडर की पहली कार लैंडमास्टर को उतार दिया।

एंबेसडर को मिला लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स

एंबेसडर की इस कार को देश के लोगों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया। इस कार को बड़ी-बड़ी हस्तियों से लेकर देश के सरकारी मंत्रियों तक ने काफी पसंद किया। इस कार का जलवा 1980 तक कायम रहा। इसके बाद भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की ऑल्टो 800 ने एंट्री ले ली। मारुति की कार ने आते ही मार्केट को हिला दिया। इसके बाद एंबेसडर कार धीरे-धीरे मारुति से पीछे होती चली गई। इन दोनों के बीच फीचर्स में बड़ा अंतर होने के बाद इस कार ने दम तोड़ दिया और कंपनी ने साल 2014 में इसका उत्पादन बंद कर दिया।

ये भी पढ़ें: CITROEN C3: 30000 रुपये की छूट के साथ मिल रही है ये प्रीमियम कार, जानें इसके तगड़े फीचर्स

एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार एंबेसडर

वहीं, अब मीडिया खबरों की मानें तो देश की सबसे पसंदीदा कार एंबेसडर एक बार फिर से धमाल मचाने आएगी। हिंदुस्तान मोटर्स कंपनी का कोलकाता के पास उत्तरपारा में सबसे बड़ा कार निर्माण प्लांट है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने बाजार में वापसी करने के लिए यूरोपीय ऑटोमोबाइल कंपनी के साथ एक समझौता किया है। खबरों के मुताबिक, दोनों के बीच 600 करोड़ रुपये की डील हुई है।

नए अवतार में नजर आएगी एंबेसडर

ऐसे में जल्द ही एंबेसडर एक नए अवतार में नजर आएगी। एंबेसडर को नए अवतार के साथ-साथ उसमें काफी शानदार फीचर्स भी दिए जाएंगे। हालांकि, अभी तक इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। मगर फिर भी लोगों को सफेद रंग से पहचानी जाने वाली कार का बेसब्री से इंतजार है।

ये भी पढ़ें: गूगल ने रिवील किया अपना चैटबॉट, जानिए ChatGPT से कितना एडवांस है Bard, Sundar Pichai ने गिनाई ढेर सारी खूबियां

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version