Home ऑटो Honda Activa 125 स्कूटर में एंटी थेफ्ट सिस्टम समेत मिलती हैं ये...

Honda Activa 125 स्कूटर में एंटी थेफ्ट सिस्टम समेत मिलती हैं ये 5 हाईटेक खूबियां, शानदार फ्यूल एफिशियंसी इसे खरीदने पर करती है मजबूर!

Honda Activa 125: होंडा के एक्टिवा स्कूटर में एंटी थेफ्ट सिस्टम समेत ये 5 हाईटेक खूबियां मिलती हैं। इसमें शानदार फ्यूल एफिशियंसी भी दी गई है।

Honda Activa 125
Photo Credit: Google

Honda Activa 125: अक्सर लंबा सफर तय करते हैं और पुराने स्कूटर से परेशान हो गए हैं तो होंडा एक्टिवा 125 एक बढ़िया विकल्प बन सकता है। होंडा कंपनी ने अपने मशहूर स्कूटर एक्टिवा में ढेर सारे हाईटेक फीचर्स और आकर्षक डिजाइन देखने को मिलता है। होंडा ने इसमें 6 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन दिए हैं। इसमें Pearl Night Star Black, Heavy Grey Metallic, Rebel Red Metallic, Pearl Precious White, Midnight Blue Metallic शामिल है।

Honda Activa 125 के एंटी थेफ्ट सिस्टम समेत हाईटेक फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होंडा एक्टिवा 125 स्कूटर में सिंगल पॉड हैडलाइट, बॉडी कलर काउल, फ्रंट फेंडर, टर्न इंडीकेटर, एलईडी लैंप और अलॉय व्हील्स मिलते हैं। होंडा ने इसमें एंटी थेफ्ट सिस्टम समेत 5 हाईटेक खूबियां दी हैं। एंटी थेफ्ट सिस्टम में स्मार्ट सेफ फीचर दिया गया है। एसीजी स्टार्टर फीचर के जरिए स्कूटर को बिना शोर किए शुरू किया जा सकता है।

स्मार्ट फाइंड फीचर के जरिए आप किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर भी आसानी से स्कूटर तलाश सकते हैं। स्मार्ट स्टार्ट फीचर के जरिए चाबी को जेब से निकालने की भी जरूरत नहीं है। आप बस 2 मीटर के दायरे में चाबी लाकर नॉब को पुश कर सकते हैं फिर स्कूटर शुरू हो जाएगा। वहीं, ईएसपी फीचर के जरिए स्कूटर में बेहतर माइलेज और परफॉर्मेंस मिलती है।

स्पेक्सहोंडा एक्टिवा 125
इंजन124cc
पावर8.19bhp
टॉर्क10.4Nm
ट्रांसमिशनऑटोमैटिक

होंडा एक्टिवा 125 में मिल सकती है इतनी माइलेज

वहीं, अगर Honda Activa 125 स्कूटर के इंजन की बात करें तो इसमें शानदार फ्यूल एफिशियंसी मिलती है। 124cc इंजन में 8.19bhp की ताकत और 10.4Nm का टॉर्क पैदा होता है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है। कंपनी ने इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसके फ्रंट व्हील में टेलीस्कोप और रियर व्हील में 3 स्टेप एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्कूटर एक लीटर में 50 किलोमीटर की माइलेज दे सकता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरुम कीमत 82257 से लेकर 91430 रुपये दिल्ली है।

Exit mobile version