Home ऑटो Honda Car Discounts: इस धांसू कार पर 1 लाख रुपये से ज्यादा...

Honda Car Discounts: इस धांसू कार पर 1 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, ऑफर निकलने पर हो सकता है बड़ा पछतावा

Honda Car Discounts: फरवरी महीने की शुरुआत में ही होंडा ने अपनी धांसू कारों पर भारी डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। इस कार पर 1 लाख रुपये से ज्यादा की छूट मिल रही है।

Photo Credit: Google

Honda Car Discounts: साल के पहले महीने में कई कार कंपनियों ने जमकर अपनी गाड़ियां बेची। ऐसे में अब फरवरी की शुरुआत के साथ ही कंपनियों ने अपना पुराना स्टॉक निकालने की शुरू कर दी है। इस कड़ी में होंडा कंपनी ने अपनी धांसू कारों पर बड़ी छूट का ऐलान कर दिया है। All-New Elevate, City – 5th Gen, Amaze – 2nd Gen गाड़ियां शामिल हैं। जापानी कार कंपनी की गाड़ी खरीदने पर हजारों रुपये की बचत की जा सकती है। आइए जानते हैं होंडा कार्स डिस्काउंट की पूरी डिटेल।

Honda Car Discounts: नई Elevate पर हजारों रुपये की छूट

जापानी कार मेकर के मुताबिक, Honda All-New Elevate गाड़ी पर 86100 रुपये तक का होंडा कार्स डिस्काउंट मिल सकता है। इस एसयूवी में काफी शानदार डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें 6 एयरबैग्स के साथ एडीएएस तकनीक, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन विकल्प इसे खास बनाते हैं। इसमें सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 458 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 1191000 रुपये है।

Photo Credit: Honda India

Honda Car Discounts: City पर अच्छा डिस्काउंट

फेमस कार कंपनी होंडा ने बताया है कि Honda City – 5th Gen कार पर 73300 रुपये तक का होंडा कार्स डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कार में बढ़िया इंटीरियर के साथ शानदार स्पेस मिलता है। कार में दमदार इंजन के साथ एडीएएस तकनीक दी गई है। इसमें सीवीटी गियरबॉक्स मिलता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 1228100 रुपये है।

Photo Credit: Honda India

Honda Car Discounts: Amaze पर 1 लाख से अधिक की छूट

नामी कार मेकर होंडा के अनुसार, Honda Amaze – 2nd Gen कार पर 107200 रुपये तक का होंडा कार्स डिस्काउंट मिल रहा है। इस गाड़ी में आकर्षक इंटीरियर देखने को मिलता है। कार में 420 लीटर बूट स्पेस के साथ फ्यूल एफिशियंट तकनीक दी गई है। इसमें सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ NCAP में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 762800 रुपये है।

Photo Credit: Honda India

होंडा कार्स डिस्काउंट का फौरन उठाएं फायदा!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप होंडा की कारों को पसंद करते हैं और इन दिनों किसी नई सेडान या फिर एसयूवी लेने की सोच रहे हैं तो Honda Car Discounts का लाभ उठा सकते हैं। होंडा ने बताया है कि यह ऑफर 28 फरवरी 2025 तक ही वैध रहेगा। ऐसे में अपने नजदीकी कार डीलर से अधिक जानकारी मालूम करें।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version