Home ऑटो Honda Discount Offers: Activa स्कूटर पर हजारों रुपये का कैशबैक, 10 साल...

Honda Discount Offers: Activa स्कूटर पर हजारों रुपये का कैशबैक, 10 साल की वारंटी के साथ मिलते हैं हाईटेक फीचर्स

Honda Discount Offers: होंडा कंपनी लोकप्रिय स्कूटर Activa पर हजारों रुपये का कैशबैक दे रही है। इस स्कूटर पर 10 साल की वारंटी के साथ कई हाईटेक फीचर्स मिलते हैं।

Photo Credit: Google

Honda Discount Offers: अगर आप इन दिनों किसी धाकड़ स्कूटर को घर लाने की सोच रहे हैं तो आपको अच्छी-खासी बचत हो सकती है। जी हां, यह सच है, जापानी टू व्हीलर कंपनी होंडा ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि वह Honda Activa स्कूटर पर छूट दे रहा है। होंडा डिस्काउंट ऑफर्स के तहत आपको 5000 रुपये की सेविंग हो सकती है। होंडा एक्टिवा स्कूटर पर 5 फीसदी तक का कैशबैक मिल सकता है।

Honda Discount Offers में मिलेगा यह खास लाख

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस महीने कई वाहन कंपनियां अपने मशहूर मॉडलों पर तगड़ी छूट ऑफर कर रहे हैं। ऐसे में होंडा डिस्काउंट ऑफर्स के जरिए लोकप्रिय Honda Activa स्कूटर को कम दाम पर खरीदा जा सकता है।

कंपनी ने बताया है कि होंडा एक्टिवा स्कूटर पर न्यूनतम ROI की दर 7.99 फीसदी रखी गई है। इस पर चुनिंदा बैंकों के कार्ड्स का इस्तेमाल करना होगा। होंडा ने बताया है कि यह ऑफर सीमित समय के लिए ही वैध रहेगा। ऐसे में अगर आप एक्टिवा स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इसका फायदा उठाएं।

Photo Credit: Honda 2 Wheelers India X Account
स्पेक्सHonda Activa
इंजन124cc
पावर8.19bhp
टॉर्क10.4Nm
ट्रांसमिशनऑटोमैटिक

होंडा डिस्काउंट ऑफर्स के तहत मिलेगी 10 साल की वारंटी

वहीं, अगर आप इस Honda Discount Offers का लाभ उठाते हैं तो कंपनी Honda Activa स्कूटर पर कुल 10 साल की वारंटी देगी। होंडा के मुताबिक, होंडा एक्टिवा स्कूटर पर 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 7 साल की वैकल्पिक सर्विस वारंटी दी जाएगी। एक्टिवा स्कूटर में सिंगल पॉड हैडलाइट, फ्रंट फेंडर, एलईडी लैंप, अलॉय व्हील्स के साथ कई हाईटेक फीचर्स भी मिलते हैं। होंडा ने इसमें स्मार्ट सेफ फीचर के जरिए एंटी थेफ्ट सिस्टम दिया है। इस खूबी की वजह से स्कूटर को चोरी होने से रोका जा सकता है। साथ ही स्मार्ट फाइंड फीचर की बदौलत आसानी से भीड़ में भी इसे खोजा जा सकता है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 78684 रुपये दिल्ली है।

Exit mobile version