Home ऑटो Honda Elevate: ग्राहकों की आ गई मौज! सनरुफ से लैस SUV पर...

Honda Elevate: ग्राहकों की आ गई मौज! सनरुफ से लैस SUV पर 75000 रुपये से ज्यादा की छूट, धांसू माइलेज खरीदने पर कर सकती है मजबूर

Honda Elevate: होंडा एलिवेट SUV पर 75000 रुपये से ज्यादा की छूट दी जा रही है। इस कार में सनरुफ के साथ धमाकेदार ADAS फीचर्स मिलते हैं। इसकी धांसू माइलेज आपको इसे खरीदने पर मजबूर कर सकती है।

0
Photo Credit: Honda India, Honda Elevate

Honda Elevate: बीते महीने अप्रैल में मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर्स इंडिया अपनी दमदार कारों पर छूट दे रही थी। ऐसे में मई में ग्राहकों को लुभाने के लिए होंडा मोटर्स इंडिया ने अपनी धांसू SUV पर डिस्काउंट का पिटारा खोल दिया है। कार मेकर ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि होंडा एलिवेट एसयूवी पर हजारों रुपये की छूट दी जा रही है। होंडा के मुताबिक, इस एसयूवी पर 76100 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही 7 साल तक अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी मिलेगी।

होंडा एलिवेट में सनरुफ के साथ मिलते हैं कई सेफ्टी फीचर्स

वहीं, Honda Elevate के स्टाइल की बात करें, तो इसके फ्रंट डिजाइन में अपराइट ग्रिल, फ्लैट बोनट ऑफ एसयूवी लुक प्रदान करते हैं। एसयूवी के इंटीरियर में कई मॉर्डन मैटेरियल और काफी सॉफ्ट डैश मिलता है। कार में सनरुफ, 10.25 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, लैदरेट सीट्स के साथ आरामदायक स्पेस मिलता है। इस एसयूवी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, पार्किंग सेंसर, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटो डिमिंग IRVM, मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा, ब्रेक असिस्ट, हिल असिस्ट और कई सारी ADAS टेक खूबियां शामिल की गई हैं।

Photo Credit: Honda India

Honda Elevate Mileage

कार मेकर ने होंडा एलिवेट एसयूवी में 1.5 लीटर या 1498cc का पेट्रोल इंजन दिया है। यह 119bhp की ताकत और 145nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल के साथ CVT गियरबॉक्स भी देखने को मिलता है। वहीं, होंडा एलिवेट की माइलेज 16.92KMPL पेट्रोल CVT वेरिएंट में मिलती है।

स्पेक्सहोंडा एलिवेट का पावरट्रेन
इंजन1.5 लीटर
पावर119bhp
टॉर्क145nm
गियरबॉक्स6 स्पीड मैन्युअल -CVT
माइलेज16.92KMPL

Honda Elevate Price in India

एसयूवी सेगमेंट में होंडा एलिवेट अपने यूनिक स्टाइल की वजह से भी काफी प्रचलित है। होंडा एलिवेट की इंडिया में कीमत 1191000 रुपये शुरुआती एक्सशोरूम दिल्ली रखी गई है। इस कार का मुकाबला, किआ सेल्टॉस, किआ साइरोस, हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, टाटा नेक्सन के साथ होता है।

Exit mobile version