Maruti Suzuki Dzire: सेडान कैटेगरी में मारुति सुजुकी की फेमस कार मारुति सुजुकी डिजायर भौकाल मचाती है। मार्केट में भले ही SUV कारों की मांग में इजाफा देखने को मिल रहा है। मगर अभी सेडान सेगमेंट की नंबर वन कार मारुति सुजुकी डिजायर ही है। अप्रैल 2025 में इस कार ने अपना जलवा दिखाया है। कार मेकर ने इस कार में 15 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, क्रोम ग्रिल और हॉरिजॉन्टल स्लेट्स दी जा सकती है। इसके साथ LED हैडलैंप, LED DRLs, LED टेललाइट्स जोड़ी गई है। कार के केबिन की बात करें, तो इसमें ब्लैक थीम के साथ स्टाइलिश इंटीरियर देखने को मिलता है।
मारुति सुजुकी डिजायर में मिलते हैं कई सारे सेफ्टी फीचर्स
अगर आप इन दिनों किसी सेडान कार को घर लाने की सोच रहे हैं, तो Maruti Suzuki Dzire से बेहतर विकल्प क्या हो सकता है। कार मेकर ने इसमें एक नहीं, बल्कि कई सारे एडवांस फीचर्स जोड़े हैं। इस कार में इलेक्ट्रिक सनरुफ, 9 इंच का फ्लोटिंग डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर आर्मरेस्ट, एसी वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे हाईटेक फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी के साथ हिल होल्ड असिस्ट और टीपीएमएस जैसी दमदार सुरक्षा खूबियां जोड़ी गई हैं।
Maruti Suzuki Dzire Mileage
फेमस कार मेकर ने Maruti Suzuki Dzire में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है। Z सीरीज के इंजन में 3 सिलेंडर मिलते हैं। यह 80bhp की ताकत और 112nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स दिया गया है। कार मेकर ने दावा किया है कि मारुति सुजुकी डिजायर की माइलेज 24.79KMPL मैन्युअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में मिलती है।
स्पेक्स | मारुति सुजुकी डिजायर |
इंजन | 1.2 लीटर |
पावर | 80bhp |
टॉर्क | 112nm |
गियरबॉक्स | मैन्युअल और AMT |
माइलेज | 24.79KMPL |
Maruti Suzuki Dzire Price
अगर आपका बजट 10 लाख रुपये तक का है, तो मारुति सुजुकी डिजायर आपको निराश नहीं करेगी। मारुति सुजुकी डिजायर की कीमत 683999 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है।