Home ऑटो Tata Altroz Facelift 2025: ऑटमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, पेट्रोल इंजन दे सकता है...

Tata Altroz Facelift 2025: ऑटमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, पेट्रोल इंजन दे सकता है धाकड़ माइलेज, सेफ्टी में साथ देंगी ये धांसू खूबियां!

Tata Altroz Facelift 2025: टाटा अल्ट्रोज का नया अवतार फेसलिफ्ट 2025 में ऑटमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल मिल सकता है। इसमें पेट्रोल इंजन धाकड़ माइलेज दे सकता है। साथ ही सेफ्टी के लिए कई खास खूबियां दी जा सकती हैं।

0
Photo Credit: Google, Tata Altroz Facelift 2025

Tata Altroz Facelift 2025: टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार को नए अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 जल्द ही धमाका कर सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि कार मेकर अपनी अपकमिंग कार में काफी स्पोर्टी लुक दे सकती है। बता दें कि अभी तक कार मेकर ने गाड़ी को पूरी तरह से रिवील नहीं किया है। मगर कार का इंटीरियर समेत कुछ चीजों को जरूर प्रदर्शित किया है।

टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 में तहलका मचाएगा ऑटमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल

हैचबैक सेगमेंट में धूम मचाने की तैयारी कर रही टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 कार में LED प्रोजेक्टर हैडलैंप, LED DRLs, LED टैललैंप और LED लाइटबार मिल सकता है। वहीं, कार के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर, वायरलेस चार्जिंग, ऑटमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल समेत कई अन्य फीचर्स मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, ईएसपी, रिवर्स पार्किंग सेंसर समेत कई दमदार खूबियां जोड़ी जा सकती हैं।

Photo Credit: Google, Tata Altroz Facelift 2025

Tata Altroz 2025 Mileage

अभी तक सामने आई खबरों की मानें, तो टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 में 1.2 लीटर का दमदार पेट्रोल दिया जा सकता है। यह 87bhp की पावर और 115nm का टॉर्क प्रदान कर सकता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स मिलने की संभावना है। टाटा अल्ट्रोज 2025 की माइलेज पेट्रोल मॉडल 18 से 20KMPL हो सकती है।

स्पेक्सटाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 का संभावित पावरट्रेन
इंजन1.2 लीटर
पावर87bhp
टॉर्क115nm
गियरबॉक्समैन्युअल और ऑटोमैटिक
माइलेज18 से 20KMPL

Tata Altroz Facelift 2025 Price

अभी तक कार मेकर ने इसके दाम को लेकर कुछ भी नहीं बताया है। मगर लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसका दाम 6 लाख रुपये से ज्यादा रह सकता है।टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 की कीमत 6 से 9 लाख रुपये एक्सशोरूम होने की उम्मीद है।

Tata Altroz Facelift 2025 Launch Date

प्रीमियम हैचबैक कार में कई सारे दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। ऐसे में काफी लोगों को टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 का इंतजार है। खबरों के मुताबिक, टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 की लॉन्च डेट 22 मई 2025 हो सकती है। मगर टाटा मोटर्स ने इसके लॉन्च पर कुछ भी आधिकारिक नहीं कहा है।

Exit mobile version