Home ऑटो Honda Elevate Elite Pack: धांसू SUV में शामिल हुए 360 डिग्री कैमरा...

Honda Elevate Elite Pack: धांसू SUV में शामिल हुए 360 डिग्री कैमरा और एबियंट लाइटिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स, ADAS के साथ मिलती हैं कई सेफ्टी खूबियां

Honda Elevate Elite Pack: जापानी कार मेकर होंडा मोटर्स ने अपनी दमदार एसयूवी एलिवेट में एलीट पैक को लॉन्च किया है। फेस्टिवल सीजन से पहले इस खास पैकेज को कई धांसू खूबियों के साथ पेश किया गया है।

Honda Elevate Elite Pack
Photo Credit: Honda, Honda Elevate Elite Pack

Honda Elevate Elite Pack: अगर आप इस फेस्टिव सीजन में किसी दमदार एसयूवी को लेने की सोच रहे हैं, तो होंडा एलिवेट पर एक बार विचार कर सकते हैं। जापानी कार मेकर ने होंडा एलिवेट एलीट पैक लॉन्च किया है। ऐसे में अब होंडा की फेमस एसयूवी में ग्राहकों को कई आलीशान फीचर्स देखने को मिलेंगे। इससे राइडिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा। साथ ही कार से सफर के दौरान लोगों को काफी सहूलियत भी मिलेगी।

Honda Elevate Elite Pack में शामिल हुए प्रीमियम फीचर्स

जापानी कार कंपनी ने होंडा एलिवेट एलीट पैक में प्रीमियम फीचर्स को शामिल किया है। कंपनी ने The Great Honda Fest अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत होंडा एलिवेट एलीट पैक में 360 डिग्री सराउंड विजन कैमरा जोड़ा है। इसके साथ ही 7 कलर्स की एबियंट लाइटिंग को भी शामिल किया है। हालांकि, इन फीचर्स को होंडा एलिवेट एसयूवी के चुनिंदा वेरिएंट्स में ही उतारा गया है। मगर ग्राहकों को इन अतिरिक्त फीचर्स के लिए कोई खर्च नहीं करना होगा।

होंडा एलिवेट एलीट पैक के धाकड़ फीचर्स

वहीं, Honda Elevate Elite Pack एसयूवी में दमदार डिजाइन देखने को मिलता है। इसके फ्रंट में अपराइट ग्रिल, फ्लैट बोनट और एसयूवी की रोड प्रेजेन्स काफी आकर्षक लगती है। एसयूवी का इंटीरियर भी काफी लुभावना लगता है। कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस चार्जर, सनरुफ और लगभग 458 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलता है। इसके अलावा एसयूवी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, पार्किंग सेंसर के साथ ADAS पैक भी दिया गया है।

स्पेक्सहोंडा एलिवेट एलीट पैक की खूबियां
इंजन1.5 लीटर का i-VTEC पेट्रोल
पावर119bhp
टॉर्क145Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड मैन्युअल-CVT
माइलेज16.92KMPL

होंडा एलिवेट एलीट पैक का दमदार पावरट्रेन और दाम

कार मेकर ने Honda Elevate Elite Pack में 1.5 लीटर का i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया है। यह 119bhp की ताकत और 145Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। कार मेकर के मुताबिक, इसका पेट्रोल CVT वेरिएंट 16.92KMPL की माइलेज देता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 1191000 रुपये रखी गई है।

Exit mobile version