Home मनोरंजन Madhan Bob Death: तमिल एक्टर मदन बॉब कौन हैं? जिनके जाने से...

Madhan Bob Death: तमिल एक्टर मदन बॉब कौन हैं? जिनके जाने से सूनी हुई साउथ फिल्म इंडस्ट्री?

Madhan Bob Death: तमिल एक्टर मदन बॉब का निधन हो गया है। वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा कहे जाते हैं। मदन बॉब की उम्र 71 साल थी। उन्हें कैंसर हो गया था। मदन बॉब ने चेन्नई में 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है।

Madhan Bob Death
Madhan Bob Death: Picture Credit: google

Madhan Bob Death: साउथ इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा कहे जाने वाले मदन बॉब का निधन हो गया है। उनकी मौत कैंसर के कारण चेन्नई में हुई है। 71 साल के एक्टर की मौत ने फैंस को रुला दिया है। ऐसे में Tamil Actor Madhan Bob के बारे में लोग जानना चाहते हैं। एक्टर का असली नाम S. Krishnamoorthy था। मदन ने साउथ सिनेमा के बड़े सितारों Kamal Haasan, Rajinikanth, Ajith, Surya और Vijay जैसे एक्टर्स के साथ लीड रोल में काम किया था।

Madhan Bob कौन थे?

मदन बॉब ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1980 से की थी। इन्हें सबसे ज्यादा पसंद चंद्रमुखी, कावलन, रन, वरलारू जैसी फिल्मों में की गई शानदार एक्टिंग के लिए किया जाता है। अभी कुछ समय से मदन Sun TV पर आने वाले comedy show Asatha Povathu Yaaru में बतौर जज की भूमिका निभा रहे थे। Madhan Bob एक बहुत ही अच्छे कॉमेडियन एक्टर के साथ-साथ संगीतकार भी थे।मदन बॉब की अंतिम फिल्म ‘मार्केट राजा एमबीबीएस’ थी। ये 2019 में आयी थी।

साउथ एक्टर मदन बॉब की मौत कैसे हुई?

साउथ एक्टर लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। 200 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले एक्टर ने 2 अगस्त को अपने आवास पर ही अंतिम सांस ली ।

Exit mobile version