Home ऑटो Honda Rebel 300 क्रूजर बाइक में मिल सकता है यूनिक चैसिस, 300cc...

Honda Rebel 300 क्रूजर बाइक में मिल सकता है यूनिक चैसिस, 300cc धांसू इंजन राइडर्स को देगा धाकड़ परफॉर्मेंस!

Honda Rebel 300: होंडा कंपनी अपनी अपकमिंग बाइक को क्रूजर स्टाइल में उतार सकती है। इसमें यूनिक चैसिस के साथ 300cc का धांसू इंजन मिल सकता है। जानें Honda Rebel 300 Price की संभावित डिटेल।

0
Honda Rebel 300
Photo Credit: Google

Honda Rebel 300: सुपर क्रूजर बाइक सेगमेंट में होंडा का काफी अच्छा दबदबा देखने को मिलता है। मगर अब ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जापानी टू व्हीलर कंपनी होंडा रिबेल 300 मोटरसाइकिल के साथ एक बार फिर से धमाका कर सकती है। इस अपकमिंग बाइक को यूनिक चैसिस के साथ उतारा जा सकता है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि होंडा इस बाइक को 300cc इंजन के साथ पेश कर सकती है। Honda Rebel 300 Price को लेकर भी काफी चर्चा चल रही है। होंडा रिबेल 300 बाइक की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Honda Rebel 300 बाइक क्रूजर स्टाइल में दे सकती है दस्तक

यह तो आप जानते ही होंगे कि होंडा अपनी प्रीमियम बाइक के लिए काफी मशहूर हैं। ऐसे में अपकमिंग बाइक होंडा रिबेल 300 को क्रूजर स्टाइल में लाने की तैयारी है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि होंडा इस बाइक को एकदम नए प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी कर रही है। यही वजह है कि इस बाइक में दमदार इंजन देखने को मिल सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस क्रूजर बाइक में 680mm की सीट हाइट और 170 किलोग्राम का वजन हो सकता है। बाइक में एलसीडी टीएफटी स्क्रीन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी जा सकती है। सोशल मीडिया पर Honda Rebel 300 Price को लेकर काफी सर्च किया जा रहा है। होंडा रिबेल 300 की कीमत 2 लाख रुपये से अधिक होने का दावा किया जा रहा है।

स्पेक्सहोंडा रिबेल 300 की संभावित डिटेल
इंजन300cc
पावर45bhp
टॉर्क43nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड

Honda Rebel 300 में मिल सकता है 300cc का धांसू इंजन

ताजा रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जापानी मोटरसाइकिल कंपनी अपकमिंग बाइक होंडा रिबेल 300 में 300cc का धांसू इंजन दे सकती है। इसमें ड्यूल मोटर के साथ 4 सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। यह 45bhp की पावर और 43nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ असिस्ट क्लच की सुविधा मिल सकती है। इसमें फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और ड्यूल चैनल एबीएस तकनीक दी जा सकती है।

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक में राइडर्स को धाकड़ परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है। Honda Rebel 300 Price 2.50 लाख रुपये हो सकती है। फिलहाल होंडा रिबेल 300 की कीमत को लेकर कुछ भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।

Exit mobile version