बुधवार, जुलाई 9, 2025
होमऑटोHyundai Cars Discount: Venue, i20 समेत इन धांसू गाड़ियों पर हजारों की...

Hyundai Cars Discount: Venue, i20 समेत इन धांसू गाड़ियों पर हजारों की बचत का सुनहरा अवसर, वक्त रहते घर लाएं अपनी पसंदीदा कार

Date:

Related stories

Hyundai Cars Discount: अप्रैल महीने के आखिरी कुछ दिन बचें हैं। ऐसे में अगर आप आने वाले दिनों में किसी धांसू कार को घऱ लाने का विचार कर रहे हैं, तो हुंडई मोटर्स इंडिया आपके लिए खुशखबरी लाया है। हुंडई कार्स डिस्काउंट के तहत ग्राहकों के पास हुंडई की कई धाकड़ कारों को बचत के साथ खरीदने का सुनहरा अवसर है। हुंडई मोटर्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर कार डिस्काउंट ऑफर की जानकारी शेयर की है। इसमें Hyundai Venue, i20, Exter और Grand i10 Nios गाड़ियों के नाम शामिल हैं। कार मेकर ने बताया है कि ये डिस्काउंट ऑफर सिर्फ 30 अप्रैल 2025 तक ही वैध रहेगा।

Hyundai Cars Discount से कम हुआ Venue का दाम

फेमस कार मेकर हुंडई कार्स डिस्काउंट के तहत Hyundai Venue गाड़ी पर 70000 रुपये की छूट दी जा रही है। कार मेकर ने इसमें दमदार पेट्रोल और डीजल इंजन दिया है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स जोड़े गए हैं। इसकी इंटीरियर गुणवत्ता काफी कमाल की रखी गई है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 794100 रुपये दिल्ली है।

Hyundai Cars Discount से i20 पर करें बचत

साउथ कोरियाई कंपनी हुंडई कार्स डिस्काउंट के तहत Hyundai i20 कार पर 65000 रुपये की छूट मिल रही है। इस कार में काफी स्पोर्टी और शार्प डिजाइन दिया गया है। गाड़ी में 1.2 लीटर का धांसू इंजन जोड़ा गया है। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स के साथ कई कमाल की सेफ्टी खूबियां दी गई हैं। इसकी एक्सशोरूम कीमत 704400 रुपये दिल्ली है।

Hyundai Cars Discount से Exter को सस्ते दाम पर खरीदें

कार मेकर हुंडई कार्स डिस्काउंट के तहत Hyundai Exter माइक्रो एसयूवी पर 50000 रुपये की छूट मिल रही है। गाड़ी में काफी यूनिक स्टाइलिंग के साथ 15 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें एबीएस के साथ ईबीडी और कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। इसकी एक्सशोरूम कीमत 620700 रुपये दिल्ली है।

हुंडई कार्स डिस्काउंट का लाभ i10 Nios गाड़ी पर भी

अगर आप इन दिनों किसी धाकड़ गाड़ी को घर लाने की सोच रहे हैं, तो Hyundai Cars Discount के तहत Hyundai Grand i10 Nios को 68000 रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं। इसमें 8 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कई मॉर्डन फीचर्स शामिल किए गए हैं। कार मेकर ने इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 598300 रुपये दिल्ली है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories