Hyundai Creta 2025: कार मार्केट के जुलाई 2025 के आंकड़ों की बात करें, तो हुंडई मोटर्स इंडिया की धाकड़ एसयूवी हुंडई क्रेटा 2025 ने जमकर बिक्री दर्ज की थी। इस एसयूवी की इंडियन कार बाजार में अच्छी-खासी मांग बनी हुई है। ऐसे में आखिर यह जानना जरूरी है कि हुंडई की इस दमदार एसयूवी में कौन से खास फीचर्स और इंजन पावर दी गई है। इसकी खूबियां जानकर आप भी इसे खरीदने के लिए मजबूर हो सकते हैं।
Hyundai Creta 2025 Price
कार निर्माता ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि हुंडई क्रेटा 2025 की कीमत 1110900 रुपये से लेकर 2049800 रुपये तक एक्सशोरूम दिल्ली निर्धारित की गई है।
Hyundai Creta 2025 Features
लोकप्रिय वाहन कंपनी हुंडई ने अपनी धांसू एसयूवी हुंडई क्रेटा 2025 में थोड़ा स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें सिंपल और क्लीन लाइन जोड़ी गई हैं। क्वाड-बीम एलईडी हेडलैम्प,एलईडी पॉजिशनिंग लैंप, एलईडी DRLs, एलईडी टेललैंप और 17 इंच के डायमंडकट अलॉय व्हील्स शामिल किए गए हैं।
वहीं, कार के अंदर काफी प्रीमियम इंटीरियर दिया गया है। इसमें पैनॉरमिक सनरुफ, इंटीग्रेटिड इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट्स, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, टाइप सी चार्जर पोर्ट और बढ़िया साउंड सिस्टम जोड़ा गया है। हुंडई क्रेटा 2025 के फीचर्स के तहत कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ऑल डिस्क ब्रेक, वीएसएम, ईएसपी, हिल स्टार्ट असिस्ट और कई ADAS फीचर्स शामिल किए गए हैं।
स्पेक्स | हुंडई क्रेटा 2025 |
इंजन | 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल |
पावर | 158bhp |
टॉर्क | 253Nm |
गियरबॉक्स | 7 स्पीड DCT |
माइलेज | 17 से 20KMPL |
हुंडई क्रेटा 2025 एसयूवी देती है जबरदस्त परफॉर्मेंस
उधर, अगर Hyundai Creta 2025 एसयूवी की परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 158bhp की पावर और 253Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 7 स्पीड DCT यानी डुअल-क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसका इंजन अल्टीमेट परफॉर्मेंस देता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एसयूवी 17 से 20KMPL की माइलेज प्रदान करती है। ऐसे में इस एसयूवी को लंबे सफर के लिए उपयुक्त माना जाता है।