Hyundai Creta: दक्षिण कोरिया की कंपनी हुंडई की गाड़ियों को दुनियाभर में पसंद किया जाता है। लेकिन भारत में इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली हाई डिमांडिंग कार मिड-साइज़ SUV हुंडई क्रेटा है। ये 5 सीटर कार पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों वर्जन में मौजूद है। हुंडई क्रेटा की ऑन-रोड कीमत 12.28 लाख से 23.47 लाख के आस-पास पड़ती है। ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस कार को अगर आप साल 2026 में खरीदना चाहते हैं तो इसकी खूबियों को जान लीजिए, इससे आपको लाभ हो सकता है।
Hyundai Creta की खासियत
हुंडई क्रेटा की सबसे बड़ी खूबियों में इसका पैनोरमिक सनरुफ है। ये ब्लू लिंक तकनीक से लैस है। ये स्मार्टफोन ऐप से कनेक्ट होकर ड्राइवर को सारा कंट्रोल देती है। इसकी मदद से ड्राइव करने वाला व्यक्ति एक पुश बटन से कार के स्मार्ट और सेफ्टी फीचर्स को कंट्रोल कर सकता है। ये पूरा सिस्टम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी की एआई पर चलता है। इसमें सेफ्टी के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही कार में बैठे लोगों को वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मिलती हैं। म्यूजिक सुनने के लिए बोस का साउंड सिस्टम मिलता है है। वहीं , इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसे एप्पल और एंड्रॉयड दोनों फोन से कनेक्ट किया जा सकता है। फोन को चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जर दिया गया है। इसके साथ ही कार में बैठे लोग अपनी जरुरत के हिसाब के गाड़ी के तापमान को कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें ड्यूल जोन ओटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है।
हुंडई क्रेटा का इंजन और माइलेज
हुंडई क्रेटा में पावरफुल इंजन भी मिलता है। इस 5 सीटर सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी में 1482 cc से लेकर 1497 cc का इंजन मिलता है। ये 113.18 से लेकर 157.57 bhp की पावर और 143.8 Nm से लेकर 253 Nm टॉर्क को जनरेट करती है। इसमें 190 mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। हुंडई क्रेटा के माइलेज की बात करें तो ये पेट्रोल/डीजल दोनों ही वेरियंट में 17.4 किमी/लीटर से 21.8 किमी/लीटर तक का माइलेज दे सकती है। ये माइलेज मैनुअल/ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन का है। हुंडई क्रेटा अपनी इन्हीं खूबियों के कारण काफी बिकती है।
हुंडई क्रेटा की ऑन रोड कीमत
हुंडई क्रेटा की ऑन-रोड कीमत 12.28 लाख से 23.47 लाख तक है। वहीं, इसका इलेक्ट्रिक वर्जन ऑन रोड 19.93 लाख की शुरुआती कीमत में आता है। इसके साथ ही 25.78 लाख रुपए इसके टॉप इलेक्ट्रिक मॉडल की कीमत है।
