Home ऑटो Hyundai Creta: बोल्ड डिजाइन के साथ पावरफुल इंजन कर सकता है इस...

Hyundai Creta: बोल्ड डिजाइन के साथ पावरफुल इंजन कर सकता है इस SUV को खरीदने पर मजबूर, लेवल 2 ADAS में मिलती हैं दमदार 19 खूबियां

Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा एसयूवी में बोल्ड डिजाइन के साथ पावरफुल इंजन मिलता है। इस SUV में लेवल 2 ADAS सुइट में दमदार 19 खूबियां दी गई हैं।

Hyundai Creta
Photo Credit: Google

Hyundai Creta: क्या आप कोई बड़ी गाड़ी यानी एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं। अगर हां, तो आप इस आर्टिकल से अच्छी-खासी जानकारी ले सकते हैं। हुंडई मोटर्स ने बीते कुछ समय से एसयूवी सेगमेंट में अपना वर्चस्व कायम कर रखा है। वहीं, अगर जनवरी महीने के बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें, तो भी हुंडई क्रेटा से मुकाबला करने के लिए कोई नजर नहीं आता है। इस दमदार एसयूवी में बोल्ड और फ्यूचरस्टिक डिजाइन देखने को मिलता है। इंटरनेट पर Hyundai Creta Price पर काफी खोजबीन देखने को मिलती है। आइए जानते हैं हुंडई क्रेटा की कीमत की डिटेल।

Hyundai Creta में मिलती हैं ढेर सारी हाईटेक खूबियां

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई क्रेटा के फ्रंट में रेडिएयर ग्रिल, एलईडी हैडलैंप, एलईडी पॉजिशनिंग लैंप, एलईडी डीआरएलस और कनेक्टिंग एलईडी टैललैंप भी मिलते हैं। गाड़ी में 17 इंच के डॉयमंड कट अलॉय व्हील्स नजर आते हैं, जो इस कार को एक यूनिक स्टाइल प्रदान करते हैं। गाड़ी का इंटीरियर काफी प्रीमियम नजर आता है।

इसमें इंटीग्रेटिड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट इंफोटेनमेंट सिस्टम और 2 स्टेप रियर रिक्लाईनिंग सीट्स की सुविधा दी गई है। गाड़ी में वॉयस असिस्टेंस पैनॉरमिक सनरुफ, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, 8 स्पीकर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलती है। Hyundai Creta Price 10 लाख रुपये से अधिक रखा गया है। हुंडई क्रेटा की कीमत में इतने सारे हाईटेक फीचर्स लोगों को आकर्षित करने पर मजबूर कर देते हैं।

स्पेक्सहुंडई क्रेटा
इंजन1.5 लीटर
पावर160bhp
टॉर्क253nm
ट्रांसमिशन7 स्पीड DCT

हुंडई क्रेटा में आते हैं दमदार लेवल 2 ADAS फीचर्स

नई गाड़ी खरीदने से पहले काफी लोग अब सेफ्टी खूबियों पर नजर डालते हैं। ऐसे में Hyundai Creta सेफ्टी के मामले में काफी शानदार गाड़ी है। कार मेकर ने इसमें लेवल 2 ADAS में दमदार 19 खूबियां जोड़ी हैं। इसमें इलेक्ट्रिॉनिक पार्किंग ब्रेक, टीपीएमएस, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ऑटोमैटिक हैडलैंप, फ्रंट पार्किंग सेंसर, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कॉलिजन, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।

वहीं, इस एसयूवी में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 160bhp की ताकत के साथ 253nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन दिया गया है। Hyundai Creta Price 1110900 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। हुंडई क्रेटा की कीमत 20.42 लाख रुपये दिल्ली तक जाती है।

Exit mobile version