Next Gen Hyundai Creta: कार बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का अच्छा-खासा दबदबा है। बीते महीने जनवरी 2025 के दौरान Hyundai Creta सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। ऐसे में एक बड़ी अपडेट सामने आई है। लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो कार मेकर नेक्स्ट जेन हुंडई क्रेटा गाड़ी पर काफी तेजी से काम कर रही है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हुंडई इस एसयूवी में Maruti Suzuki Grand Vitara की तरह फ्यूल एफिशियंसी फीचर दे सकती है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा इस सुविधा की वजह से लोगों का काफी पैसा बचाती है।
Next Gen Hyundai Creta में मिल सकता है स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ कोरिया की कार मेकर नेक्स्ट जेन हुंडई क्रेटा में हाइब्रिड इंजन को शामिल कर सकती है। लीक के अनुसार, कार मेकर Hyundai Creta के नए मॉडल में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन पेश कर सकती है। खबरों में बताया जा रहा है कि हुंडई क्रेटा के अपकमिंग मॉडल का निर्माण तमिलनाडु में किया जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार मेकर इसमें 1.5 लीटर का एनए पेट्रोल इंजन और छोटी बैटरी के साथ इलेक्ट्रिक मोटर की सुविधा दे सकता है। कई लीक्स में दावा किया जा रहा है कि हुंडई अपनी एसयूवी में Maruti Suzuki Grand Vitara की तरह फ्यूल एफिशियंसी फीचर दे सकती है। ऐसे में इसका एनए पेट्रोल इंजन पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा माइलेज देने में सक्षम होगा। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा मौजूदा समय में एक शानदार एसयूवी मानी जाती है।
नेक्स्ट जेन हुंडई क्रेटा का डिजाइन Maruti Suzuki Grand Vitara जैसा हो सकता है?
कई रिपोर्ट्स के अनुसार, साउथ कोरिया कार मेकर Next Gen Hyundai Creta को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार कर सकती है। इसका डिजाइन काफी हद तक Palisade और Santa Fe जैसी ग्लोबल गाड़ियों जैसा हो सकता है। Hyundai Creta के नए मॉडल में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम हाईटेक फीचर्स से लैस हो सकता है।
हुंडई क्रेटा के नए अपकमिंग मॉडल का मुकाबला Maruti Suzuki Grand Vitara से होने की संभावना है। हुंडई क्रेटा का नया हाइब्रिड इंजन मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की तरह हो सकता है। लीक खबरों के मुताबिक, हुंडई इसे साल 2027 तक इंडियन मार्केट में पेश कर सकती है। मगर अभी तक इस संबंध में कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है।