सोमवार, अप्रैल 29, 2024
होमऑटोHyundai Creta vs Kia Seltos: इस फेस्टिव सीजन कौन सी SUV को...

Hyundai Creta vs Kia Seltos: इस फेस्टिव सीजन कौन सी SUV को खरीदने की है प्लानिंग? यहां जानें दोनों कारों में अंतर

Date:

Related stories

Hyundai Creta vs Kia Seltos: कार बाजार में इन दिनों कई नई कारें लॉन्च होने वाली है। कई बड़ी कंपनियां अपनी मशहूर कारों को अपडेट करके उन्हें फिर से मार्केट में उतार रही हैं। बता दें कि मारुति से लेकर टाटा मोटर्स, किआ और हुंडई जैसी कंपनियां अपनी कारों के फेसलिफ्ट वर्जन ला रही हैं। अगर आप भी इस दिवाली से पहले किसी नई चमचमाती कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस खबर को फोकस के साथ पढ़ना चाहिए। हम इस आर्टिकल में Hyundai Creta vs Kia Seltos के फीचर्स के बीच अंतर करने वाले हैं।

Hyundai Creta vs Kia Seltos का कैसा है एक्सटीरियर डिजाइन

हुंडई कंपनी की मशहूर एसयूवी क्रेटा एक दमदार कार है। इस कार का फ्रंट काफी आर्कषक है। कंपनी ने इस कार को E, EX, S, S+, SX, and SX (O) वेरिएंट के साथ उतारा है। ये कार Phantom Black, Typhoon Silver, Titan Grey, Polar White with Phantom black roof, Polar White, Red Mulberry और Deep Blue के साथ आती है। इसमें स्प्लिट एलईडी हैडलैंप, स्किड प्लेट, 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

वहीं, किआ सेल्टॉस भी एक शानदार एसयूवी है। ये कार HT line, GT line और X-Line वेरिएंट के साथ आती है। इस कार को सॉलिड सफेद और सपार्लिंग सिल्वर रंग में आती है। इस कार में हेलोजीन प्रोजेक्टर हैडलैंप, शार्क फिन एंटीना, फुल कवर के साथ स्टील व्हील्स मिलते हैं।

Hyundai Creta vs Kia Seltos के इंटीरियर फीचर्स

हुंडई क्रेटा में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंटीग्रेटेड एयर प्यूरीफायर, पावर्ड फ्रंट सीट, फ्रंट सीट वेंटीलेटेड, पैडल शिफ्टर्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक मिलता है। साथ ही 6 एयरबैग्स और रियर पार्किंग सेंसर मिलता है। वहीं, किआ सेल्टॉस में फैबरिक सीट गार्निश, फ्रंट मैप लैंप, रियर रुम लैंप और सिल्वर पेंटेड इनसाइड डोर हैंडल्स मिलते हैं। इस कार में ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, एबीएस, ईएसएस, 6 एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट और रियर 3 पाइंट सीट बेल्ट रिमाइंडर मिलता है।

Hyundai Creta vs Kia Seltos का पावरट्रेन

हुंडई की कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। ये 113bhp की पावर और 143.8nm का टॉर्क देता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। किआ सेल्टॉस में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस कार में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

फीचर्सHyundai Creta की डिटेलKia Seltos की डिटेल
इंजन1.5 लीटर 1.5 लीटर
पावर113bhp 119bhp
टॉर्क143.8nm 250nm
गियरबॉक्स6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक6 स्पीड

Hyundai Creta vs Kia Seltos की कीमत

हुंडई की कार के बेस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 1087000 रुपये (नई दिल्ली) है। वहीं, किआ सेल्टॉस के HTE वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 1089900 रुपये है।

इस खबर में सिर्फ सूचना देने हेतु बताया गया है। किसी भी कार को खरीदने से पहले किसी कार विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें