Hyundai Ioniq 2: लोकप्रिय कार मेकर हुंडई मोटर्स साल के आखिर तक कई दमदार कारों को मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। इसमें कई इलेक्ट्रिक कारों के नाम भी शामिल हो सकते हैं। ऐसे में कई हालिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हुंडई आयोनिक 2 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कार कंपनी हुंडई अपनी आगामी इलेक्ट्रिक कार को कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ ला सकती है। अपकमिंग हुंडई आयोनिक 2 इलेक्ट्रिक कार किफाएती प्राइस के साथ भारतीय बाजार में एंट्री मार सकती है।
Hyundai Ioniq 2 Release Date
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई आयोनिक 2 की रिलीज डेट दिसंबर 2025 होने की आशंका है। कई अन्य लीक्स में दावा किया गया है कि हुंडई इस कार को अगले साल पहले हाफ में उतार सकती है। मगर अभी तक इस संबंध में कुछ भी औपचारिक नहीं किया गया है।
Hyundai Ioniq 2 Price in India
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई आयोनिक 2 कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार का दाम अफोर्डेबल होने की संभावना है। ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें, तो हुंडई आयोनिक 2 की इंडिया में कीमत 25 से 35 लाख रुपये के करीब रहने की उम्मीद है।
हुंडई आयोनिक 2 में मिल सकते हैं कई एडवांस फीचर्स
आगामी Hyundai Ioniq 2 इलेक्ट्रिक कार को कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ लाने की काफी अधिक चर्चा है। हुंडई कार मेकर इसमें LED लाइट बार, LED DRLs, LED टेललैंप और LED फॉग लैंप शामिल कर सकती है। इसके साथ फ्रंट में नई ग्रिल, नया बंपर और सनरुफ के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिलने की उम्मीद हैं।
वहीं, हुंडई की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर में ड्यूल टोन का डैशबोर्ड देखने को मिल सकता है। इसमें एबियंट लाइटिंग, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फ्रंट एंड रियर आर्मरेस्ट, फ्रंट एंड रियर वेंटीलेटिड सीट्स, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा मिल सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार में 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा और ADAS सेफ्टी पैकेज भी जोड़ा जा सकता है।
स्पेक्स | हुंडई आयोनिक 2 की लीक डिटेल्स |
बैटरी | 40kWh |
रेंज | 400KM |
पावर | 150bhp |
टॉर्क | 250nm |
टॉप स्पीड | 200KMPH |
हुंडई आयोनिक 2 में मिल सकती है फास्ट चार्जिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी Hyundai Ioniq 2 इलेक्ट्रिक कार में 400V आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा। हुंडई इसमें 40kWh की बैटरी दे सकती है। इसमें 400KM की रेंज मिलने की संभावना है। यह 150bhp की ताकत और 250nm का टॉर्क जेनरेट कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 200KMPH होने की आशंका जताई जा रही है। कार मेकर इसमें DC फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी शामिल कर सकती है।