Home ऑटो Hyundai Venue 2025 vs Kia Sonet: कीमत से लेकर माइलेज तक में...

Hyundai Venue 2025 vs Kia Sonet: कीमत से लेकर माइलेज तक में कौन किस पर भारी, सुरक्षा के लिहाज से किस एसयूवी को चुनना बेहतर? जानें डिटेल

Hyundai Venue 2025 vs Kia Sonet: हुंडई वेन्यू 2025 बनाम किआ सोनेट एसयूवी में से किसी एक को चुनना काफी कठिन है। मगर कीमत, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में कौन किस पर भारी पड़ता है।

Hyundai Venue 2025 vs Kia Sonet
Hyundai Venue 2025 vs Kia Sonet, Photo Credit: Google

Hyundai Venue 2025 vs Kia Sonet: क्या आप इस साल के अंत किसी स्टाइलिश और धाकड़ एसयूवी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? अगर हां, तो आपको इस न्यूज में दो दमदार गाड़ियों के बीच बढ़िया अंतर मिल सकता है। हम बात कर रहे हैं हुंडई वेन्यू 2025 बनाम किआ सोनेट की। इन दोनों ही कारों में से किसी एक को चुनना काफी कठिन काम है। आइए जानते हैं दोनों के बीच बड़े फर्क।

Hyundai Venue 2025 vs Kia Sonet के प्राइस में अंतर

सबसे पहले अगर दोनोंं की प्राइस डिटेल की बात करें, तो हुंडई वेन्यू 2025 का दाम 789900 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखा गया है। वहीं, किआ सोनेट की कीमत 730138 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली निर्धारित की गई है।

हुंडई वेन्यू 2025 बनाम किआ सोनेट: किसका डिजाइन और फीचर्स ज्यादा लुभावने

अगर हुंडई वेन्यू 2025 के बाहरी लुक पर नजर डालें, तो इसमें कंपनी काफी कुछ चेंज किया है। गाड़ी के आगे की साइड पर स्टाइलिश सी शेप एलईडी डीआरएलएस, एलईडी लाइटबार और नई ग्रिल मिलती है। कार के पीछे की तरफ, एलईडी टेललैंप और काफी बोल्डर स्टांस दिया गया है। गाड़ी के इंटीरियर की बात करें, तो 12.3 इंच की ड्यूल कर्व्ड डिस्प्ले के साथ डैशबोर्ड को अलग तरह से हाइलाइट किया गया है। साथ ही रिकलाइनिंग रियर सीट्स, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स और नई लैदरेट अपहोल्स्ट्री देखने को मिलती है।

वहीं, किआ सोनेट में नया डिजाइन और एलईडी डीआरएलएस, एलईडी हेडलैम्प, स्लीक एलईडी फॉग लैंप और स्टाइलिश अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार के केबिन में प्रीमियम लुक देने के लिए नई लेदरेट सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरुफ, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, एलईडी एबियंट लाइटिंग और क्लाईमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

सेफ्टी के लिए कौन सी एसयूवी देती है बढ़िया फीचर्स

हुंडई वेन्यू 2025 में कंपनी ने 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी, टीपीएमएस और सीट बेल्ट रिमाइंडर और 16 सेफ्टी स्पेक्स के साथ लेवल-2 एडीएएस पैक जोड़ा गया है।

उधर, किआ सोनेट एसयूवी में भी 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, ईएससी, वीएसएम, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक और एडीएएस सुइट भी शामिल किया गया है।

इंजन और माइलेज में कौन सी कार मारती है बाजी

लेटेस्ट जेनरेशन वाली हुंडई वेन्यू 2025 एसयूवी में 1.2 लीटर का एनए यानी नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 82bhp की पावर और 114.7Nm का टॉर्क देता है। इसमें मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी माइलेज लगभग 18.5kmpl के करीब रह सकती है।

वहीं, किआ सोनेट गाड़ी में 1.2 लीटर का एनए यानी नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है। यह 82bhp की पावर और 115Nm टॉर्क पैदा करता है। इसमें भी सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी माइलेज लगभग 15kmpl के करीब रह सकती है।

स्पेक्सहुंडई वेन्यू 2025किआ सोनेट
इंजन1.2 लीटर पेट्रोल1.2 लीटर पेट्रोल
पावर82bhp 82bhp
टॉर्क114.7Nm 115Nm
गियरबॉक्समैन्युअल मैनुअल
माइलेज18.5kmpl 15kmpl

किस एसयूवी पर दांव लगाना सही?

अभी तक तो आप समझ गए होंगे कि दोनों में से किस एसयूवी को चुनना बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। आपको बता दें कि कीमत के मामले में हुंडई की गाड़ी थोड़ी महंगी पड़ती है। मगर माइलेज और सेफ्टी के लिहाज से हुंडई वेन्यू 2025 को चुनना बढ़िया रह सकता है।

Exit mobile version