Home ऑटो Royal Enfield Meteor 350 से किन मामलों में आगे है Honda CB...

Royal Enfield Meteor 350 से किन मामलों में आगे है Honda CB 350RS, जानें माइलेज, कीमत से लेकर फीचर्स तक की सटीक तुलना

Royal Enfield Meteor 350 vs Honda CB 350RS: रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 और होंडा सीबी 350 आरएस में से कोई भी महंगी और पावरफुल बाइक खरीदने से पहले इनके अंतरों को जान लीजिए। इससे आपको फायदा हो सकता है।

Royal Enfield Meteor 350 vs Honda CB 350RS
Royal Enfield Meteor 350 vs Honda CB 350RS: Picture Credit: Google

Royal Enfield Meteor 350 vs Honda CB 350RS: होंडा और रॉयल एनफिल्ड की मोटरसाइिकल हर महीने ग्राहकों के द्वारा जमकर खरीदी जाती हैं। ये दोनों कंपनिया एक-दूसरे को टक्कर देती हैं। जहां एक तरफ रॉयल एनफिल्ड की बाइक की कीमत और लुक थोड़ा हाई माना जाता है तो वहीं, दूसरी तरफ होंडा सभी वर्गों के बजट को ध्यान में रखकर दो पहिया वाहनों का निर्माण करती है। अगर आप कोई पावरफुल बाइक खरीदना चाहते हैं तो रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 और होंडा सीबी 350 आरएस की कीमत से लेकर फीचर तक का अंतर जान लीजिए। इससे ग्राहक को अच्छी मोटर साइिल खरीदने में आसानी होगी।

Royal Enfield Meteor 350 vs Honda CB 350RS की ऑन रोड कीमत, माइलेज और इंजन

रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 की ऑन-रोड क़ीमत 2,24,973 रुपए के आस-पास है। विभिन्न शहरों और राज्यों में ये कीमत थोड़ी अलग हो सकती है। इसमें 349.34 cc का इंजन मिलता है। ये 33 kmpl तक का माइलेज देती है। वहीं, होंडा सीबी 350 आरएस की ऑन रोड कीमत 2,30,205 रुपए है। इसमें 348.36 cc का इंजन मिलता है। वहीं, 35 kmpl का माइलेज देती है।

रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 और होंडा सीबी 350 आरएस के फीचर्स की तुलना

फीचररॉयल एनफील्ड मीटियोर 350होंडा सीबी 350 आरएस
इंजन349.34 cc के इंजन से लैस है।348.36 cc का इंजन मिलता है।
पावर20.2 bhp @ 6100 rpm की पावर जनरेट करता है।20.78 bhp @ 5500 rpm पावर जनरेट करती है।
टॉर्क27 Nm @ 4000 rpm की टॉर्क जनरेट करता है।30 Nm @ 3000 rpm की टॉर्क जनरेट करती है।
स्पीड114-120 किमी/घंटा की स्पीड देती है।150 kmph की टॉप स्पीड देती है।
माइलेज33 kmpl का माइलेज देती है।35 kmpl का माइलेज देती है।
ट्रांसमिशन 5 Speed Manual ट्रांसमिशन मिलते हैं।5 Speed Manual ट्रांसमिशन मिलते हैं।
ब्रेकDual Channel ABS के साथ डिस्क ब्रेक मिलते हैं।Dual Channel ABS के साथ डिस्क ब्रेक मिलते हैं।
इंस्ट्रूमेंट कंसोलसेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।
फ्यूल टैंक 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
सीट 765 mm की सीट मिलती है।800 mm की सीट मिलती है।

330 सीसी इंजन में कौन सी बाइक खरीद सकते हैं?

होंडा सीबी350 आरएस और रॉयल एनफील्ड मेट्योर 350 से ज्यादा माइलेज, हल्की, और ज्यादा स्मूथ परफॉर्मेंस देती है। वहीं, मेट्योर 350 लंबे सफर के लिए आराम दायक सीट देती है। इसके साथ ही कम हाइट वाले राइडर भी आराम से चला सकते हैं।मेट्योर 350 ऑफ रोडिंग के लिए एकदम बेस्ट है। वहीं, होंडा की इस बाइक को ज्यादा ऑफर रोडिंग के लिए नहीं बनाया गया है।

Exit mobile version