Home ऑटो Triumph Scrambler 900: टाटा पंच कार की कीमत में आती है...

Triumph Scrambler 900: टाटा पंच कार की कीमत में आती है ये बाइक, जानें 900 cc इंजन वाली 10 लाख की मोटरसाइकिल में क्या है खास?

Triumph Scrambler 900: ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 900 बाइक 10 लाख से ज्यादा की कीमत में आती है। ये 900 सीसी इंजन के साथ आने वाली मोटर साइकिल है जो कि, टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली पंच से भी ज्यादा महंगी हैं। यहां जानें बाइक की खासियत।

Triumph Scrambler 900
Triumph Scrambler 900: Picture Credit: Google

Triumph Scrambler 900: ब्रिटिश कंपनी ट्रायम्फ ने भारत में एक ऐसी मोटरसाइकिल को लॉन्च किया हुआ है, जिसकी कीमत 10 लाख से भी ऊपर है। ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 900 बाइक के प्राइज में तो देश की सबसे पॉपुलर टाटा पंच कार को भी खरीदा जा सकता है। टाटा पंच की कीमत 5.50 लाख से लेकर 9.30 लाख तक है। ये इसका एक्स-शोरूम प्राइज है। ये मोटरसाइकिल 900 सीसी इंजन से लैस है। लुक ही नहीं बल्कि इसमें मौजूद फीचर्स भी काफी पावरफुल हैं। ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 900 का मुकाबला डुकाटी स्क्रैम्बलर रेंज से है।ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 900 को भारत में 26 जुलाई 2022 को लॉन्च किया गया था।

Triumph Scrambler 900 क्यों है खास?

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 900 में 900cc का BS6 इंजन लगा मिलता है यह 64.1 bhp की पावर और 80 Nm की टॉर्क जनरेट करता है। इसमें यात्री की सुरक्षा के लिए एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम और डिस्क ब्रेक दिया गया है। इस बेहद पावरफुल बाइक को कंपनी ने जेट ब्लैक, मैट खाकी, कार्निवल रेड और जेट ब्लैक जैसे 4 कलर्स में पेश किया हुआ है।ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 900 को सबसे ज्यादा आकर्षित इसका लुक करता है। इसमें गोल हेडलाइट, फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर स्प्रिंग मिलता है। अपनी इन्हीं खूबियों के कारण ये टूटे-फूटे रास्तों में भी बहुत अच्छे से चलती है। लेकिन इसके रख रखाव की खास जरुरत होती है। इसके साथ ही ट्रैफिक में ये जल्द गर्म हो सकती है। इसमें एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसा स्मार्ट फीचर मिलता है। इसकी मदद से डिस्प्ले पर फोन के नॉटिफिकेशन पाए जा सकते हैं।

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 900 के फीचर्स

फीचर ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 900
इंजन900 cc का इंजन मिलता है।
माइलेज23 kmpl का माइलेज देती है।
टॉप स्पीड 175 km/h की टॉप स्पीड देती है।
फ्यूल टैंक12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
पावर64.1 bhp @ 7250 rpm पावर जनरेट करती है।
टॉर्क80 Nm @ 3250 rpm टॉर्क जनरेट करती है।
ब्रेकDual Channel ABS के साथ डिस्क ब्रेक मिलता है।

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 900 में लॉन्चिंग के बाद कई सारे बदलाव और अपेडट हुए हैं। अगर आप इस 900 सीसी वाली मोटर साइकिल को खरीदते हैं तो विभिन्न राज्यों और शहरों में ये अलग हो सकता है।

Exit mobile version