Monsoon Alert 31 Oct 2025: देशभर में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। कहीं मूसलाधार बारिश, तो कहीं तेज हवाएं, तो कहीं कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। पहाड़ों पर तो तापमान माइन्स में पहुंच गया है। जबकि अभी अक्टूबर का ही महीना चल रहा है। इसके अलावा चक्रवाती तूफान ने कई राज्यों में तबाही मचा रखी है। लगातार हो रही बारिश के कारण लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए मजबूर है। इसी बीच आईएमडी ने कल के Monsoon Alert 31 Oct 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
उत्तर प्रदेश में आसमानी आफत का दिखेगा कहर
मोंथा चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी से निकलकर देश कई राज्यों में भारी तबाही मचा रहा है और इसका असर यूपी में भी हो रहा है। विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कल 31 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर भारी बारिश और तेज हवाएं चलेंगी बाराबंकी, लखनऊ, अयोध्या सीतापुर, गोंडा के में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। 31 अक्टूबर को पूर्वांचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही
वाराणसी-मिर्जापुर मंडल में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है। 31 जिलों में गरज चमक के साथ हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
पहाड़ों पर माइन्स में पहुंचा तापमान – Monsoon Alert 31 Oct 2025
मैदानी इलाकों में तूफान ने तबाही मचा रखी है, तो पहाड़ों पर तापमान माइन्स में पहुंच चुका है। उत्तराखंड में तो कई जगहों पर न्यूनतम और अधिकतम तापमान माइन्स में पहुंच चुका है। अगर उत्तराखंड में कल के वेदर की बात करें तो बद्रीनाथ में अधिकतम तापमान -3 डिग्री पहुंच गया है। केदारनाथ में न्यूनतम तापमान -5 डिग्री पहुंच चुका है। वहीं गंगोत्री में न्यूनतम तापमान -6 डिग्री पहुंच चुका है। इसके अलावा कई जगहों पर तापमान माइन्स पहुंच चुका है। विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तराखंड, हिमाचल में भयंकर बर्फबारी होने की संभावना है।
