Home ऑटो Jio Electric Scooter 2025: एंटी थेफ्ट अलर्ट, पार्किंग असिस्ट, किफाएती दाम में...

Jio Electric Scooter 2025: एंटी थेफ्ट अलर्ट, पार्किंग असिस्ट, किफाएती दाम में मिल सकती है 150KM की तगड़ी रेंज, जानें लीक खूबियां

Jio Electric Scooter 2025: एंटी थेफ्ट अलर्ट, पार्किंग असिस्ट फीचर के साथ कई दमदार खूबियां मिलने की संभावना है। दावा किया जा रहा है कि इसे किफाएती दाम में लाने की योजना है।

0
Jio Electric Scooter 2025
Photo Credit: Google, Jio Electric Scooter 2025 की प्रतीकात्मक फोटो

Jio Electric Scooter 2025: वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में Ola, TVS और Bajaj जैसी कंपनियों का ही कब्जा है। मगर आने वाले कुछ समय में जियो इलेक्ट्रिक स्कूटर उतार सकता है। जी हां, टेलीकॉम मार्केट में झंडे गाड़ने के बाद अब जियो टू व्हीलर बाजार में अपने विरोधियों को दिक्कत दे सकता है। हालिया लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो जियो इलेक्ट्रिक स्कूटर 2025 को इस साल फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च करने की योजना है। इंटरनेट पर काफी लोग Jio Electric Scooter 2025 Price जानने के लिए बेताब है। जियो इलेक्ट्रिक स्कूटर 2025 के दाम को लेकर कई तरह की जानकारी सामने आ रही है।

Jio Electric Scooter 2025 में मिल सकता है एंटी थेफ्ट अलर्ट फीचर

इंटरनेट पर घूम रही लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग जियो इलेक्ट्रिक स्कूटर 2025 में कई हाईटेक खूबियां देखने को मिल सकती हैं। इसमें टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ, वाईफाई, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एंटी थेफ्ट अलर्ट, पार्किंग असिस्ट, मल्टी राइडिंग मोड्स, जीपीएस नेविगेशन के साथ धांसू खूबियां आने की संभावना जताई जा रही हैं। Jio Electric Scooter 2025 Price किफाएती रहने की उम्मीद है। जियो इलेक्ट्रिक स्कूटर 2025 का दाम 60 से 80000 रुपये के करीब रहने की चर्चा चल रही हैं। जियो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को यूथ को ध्यान में रखकर मार्केट में उतार सकती है।

स्पेक्सजियो इलेक्ट्रिक स्कूटर 2025
बैटरी3kWh
रेंज150KM
टॉप स्पीड80KMPH
ट्रांसमिशनऑटोमैटिक

जियो इलेक्ट्रिक स्कूटर 2025 सिंगल चार्ज पर देगा तगड़ी रेंज

कई ताजा लीक रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि आगामी Jio Electric Scooter 2025 तगड़ी रेंज मिल सकती है। इंटरनेट पर चल रही लीक खबरों की मानें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kWh की बैटरी आने की उम्मीद है। लिथियम ऑयम बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 150KM की रेंज प्रदान कर सकती है। ऐसे में अगर आप रोजाना इस्तेमाल के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपका साथी बन सकता है। इसकी कीमत 55000 रुपये से शुरू हो सकती है। अभी तक जियो इलेक्ट्रिक स्कूटर 2025 का दाम को लेकर कोई भी स्पष्ट सूचना नहीं है। संभावना है कि आने वाले टाइम में जियो इलेक्ट्रिक स्कूटर की आधिकारिक जानकारी मिल सकती है।

Exit mobile version