Home ऑटो Kia Syros का अंदाज नहीं आया पसंद, तो Skoda Kylaq सहित इन...

Kia Syros का अंदाज नहीं आया पसंद, तो Skoda Kylaq सहित इन 2 धाकड़ ऑप्शन को ला सकते हैं घर, सेफ्टी से लेकर माइलेज तक बनाएगी दीवाना!

Kia Syros: किआ सिरोस की बजाय Skoda Kylaq सहित इन 2 दमदार विकल्पों पर दांव खेल सकते हैं। इनमें डिजाइन, खूबियां, सेफ्टी से लेकर माइलेज तक काफी धाकड़ मिलती है।

Photo Credit: Google

Kia Syros: किआ मोटर्स ने हाल ही में किआ सिरोस एसयूवी को मार्केट में उतारा था। ऐसे में काफी लोगों को इसका बॉक्सी डिजाइन पसंद नहीं आया। अगर आप भी उन लोगों में शुमार हैं, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। हम इस खबर में आपके लिए 3 धाकड़ विकल्पों की जानकारी लेकर आए हैं। ऐसे में आप किआ सिरोस की बजाय इन 3 ऑप्शन में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।

स्पेक्सकिआ सिरोसSkoda KylaqTata NexonMaruti Brezza
इंजन1 लीटर 1 लीटर 1199cc 1462cc
पावर118bhp114bhp118bhp101bhp
टॉर्क172nm178nm170nm136nm
गियरबॉक्स6 स्पीड6 स्पीड6 स्पीड5 स्पीड
माइलेज18KMPL 19KMPL 16 से 18KMPL19KMPL

Kia Syros की बजाय Skoda Kylaq पर लगा सकते हैं दांव

स्कोडा की कारों में मजबूती और दमदार फीचर्स तो मिलते ही हैं। ऐसे में किआ सिरोस से Skoda Kylaq टक्कर ले सकती है। Skoda Kylaq में एलईडी प्रोजेक्टर के साथ ग्लोस ब्लैक ग्रिल दी गई है। यही वजह है कि इसका फ्रंट लुक काफी प्रीमियम लगता है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार में 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस फोन चार्जिंग की सुविधा मिलती है। गाड़ी में एबीएस के साथ ईबीडी, 6 एयरबैग्स, ईएससी और टीपीएमएस मिलता है। इसे BNCAP में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसमें 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार 19KMPL की माइलेज दे सकती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 789000 रुपये दिल्ली है।

Photo Credit: Google, Skoda Kylaq

Kia Syros नहीं, तो Tata Nexon बन सकता है शानदार विकल्प

अगर आप किआ सिरोस का अच्छा विकल्प तलाश रहे हैं, तो Tata Nexon शानदार ऑप्शन साबित हो सकती है। टाटा ने इस कार में ड्यूल टोन रूफ रेल्स के साथ डॉयमंड कट अलॉय व्हील्स दिए हैं। Tata Nexon में इलेक्ट्रिक सनरुफ के साथ रियर एसी वेंट्स और इंटीरियर को स्पोर्टी बनाने के लिए लैदरेट सीट्स दी गई हैं। टाटा ने इस कार में 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, सीट बेल्ट अलर्ट और ऑटो डिमिंग फीचर दिया है। इस गाड़ी को BNCAP में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। कार में 1199cc का टर्बो पेट्रोल इंजन मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी माइलेज 16 से 18KMPL हो सकती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 799990 रुपये दिल्ली रखी गई है।

Photo Credit: Google, Tata Nexon

Maruti Brezza को भी ला सकते हैं घर

किआ मोटर्स की Kia Syros एसयूवी रास नहीं आई है, तो Maruti Brezza पर दांव खेल सकते हैं। Maruti Brezza में बोल्ड रेजर लुक के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है। साथ ही 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट्स और फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है। मारुति ने इसमें 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, सीट बेल्ट अलर्ट और ईएसपी की सुविधा दी है। मारुति ने इसमें 1462cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल के साथ टॉर्क कंवर्टर गियरबक्स मिलता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी माइलेज 19KMPL हो सकती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 869000 रुपये दिल्ली है।

Photo Credit: Google, Maruti Brezza

किआ सिरोस में मिलती है धांसू माइलेज!

वहीं, अगर Kia Syros एसयूवी की बात करें, तो बॉक्सी डिजाइन के साथ यह गाड़ी काफी अपीलिंग लगती है। एलईडी हैडलैंप, एलईडी डीआरएलएस, एलईडी टैललैंप के साथ नया बंपर दिया गया है। किआ ने इसमें सनरुफ के साथ 360 डिग्री कैमरा और 12.3 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी है। इसमें 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मैन्युअल और DCT गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ADAS सुइट दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी माइलेज 18KMPL रहती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 949900 रुपये दिल्ली है।

Exit mobile version